WhatsApp के इस फीचर के साथ भेज रहे हैं प्राइवेट डेटा तो ध्यान दें, सेकेंडों में लीक हो सकती है आपकी जानकारी
WhatsApp View Once Setting अगर आप भी वॉट्सऐप पर प्राइवेट डेटा शेयर करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।प्राइवेट डेटा शेयरिंग के लिए वॉट्सऐप पर व्यू वन्स सेटिंग मिलती है। इस सेटिंग के साथ किसी भी दूसरे यूजर को भेजी गई फाइल को केवल एक ही बार ओपन किया जा सकता है। एक बार ओपन होने के बाद वॉट्सऐप पर यह डेटा करप्ट हो जाता है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 09 Nov 2023 10:00 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा के पॉपुलर ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है। एक बड़े यूजर बेस की जरूरतों को समझते हुए कंपनी की ओर से प्लेटफॉर्म पर कई बेहतरीन प्राइवेसी फीचर की सुविधा मिलती है। अगर आप भी वॉट्सऐप पर प्राइवेट डेटा शेयर करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।
प्राइवेट डेटा के लिए मिलती है ये खास सेटिंग
प्राइवेट डेटा शेयरिंग के लिए वॉट्सऐप पर व्यू वन्स सेटिंग मिलती है। इस सेटिंग के साथ किसी भी दूसरे यूजर को भेजी गई फाइल को केवल एक ही बार ओपन किया जा सकता है। एक बार ओपन होने के बाद वॉट्सऐप पर यह डेटा करप्ट हो जाता है।
इस फीचर के साथ प्राइवेट फोटो या वीडियो फाइल दोबारा ओपन तो नहीं की जा सकती है, लेकिन इस डेटा को किसी तीसरे शख्स की नजर से नहीं बचाया जा सकता है।
प्राइवेट डेटा हो सकता है लीक
जी हां, वॉट्सऐप के व्यू वन्स फीचर के साथ प्राइवेट फोटो और वीडियो भेज रहे हैं तो यह आपके लिए एक नई परेशानी खड़ी कर सकता है। जिस यूजर को आप यह फाइल भेज रहे हैं वह प्राइवेसी को लीक कर सकता है।दरअसल, बहुत कम यूजर को जानकारी होती है कि वॉट्सऐप की व्यू वन्स सेटिंग के साथ स्क्रीनशॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग को नहीं रोका जा सकता है।ये भी पढ़ेंः WhatsApp का नया प्राइवेसी फीचर साइबर स्कैम से बचाने में आएगा काम, जानें कैसे