इंटरनेट की तगड़ी स्पीड के लिए कौन-सा 5G बैंड वाला Smartphone खरीदना होगा सही
नया 5G स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो सबसे पहले फोन में कितने बैंड सपोर्ट मिलते हैं ये जानकारी आपके लिए ही है। आपके 5G स्मार्टफोन में n71 n28 n20 n5 n8 n3 n1 n40 n41 n78 n77 और n79 n258 5G बैंड का सपोर्ट होना जरूरी है। दरअसल 5G फोन की खरीदारी कर रहे हैं तो एक ऐसा फोन खरीदें जो सभी नेटवर्क पर ठीक तरह से काम कर सके।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक नv
जियो के पास 5G के लिए एफआर 1 में n28 (700 MHz) और n78 (3300 MHz) स्पेक्ट्रम बैंड है। एफआर 2 में n258 (26 GHz) स्पेक्ट्रम बैंड है। जियो n78 बैंड पर अपनी स्टैंड-अलोन आर्किटेक्चर 5G सर्विस देता है।
एयरटेल के पास एफआर 1 बैंड में n8 (900MHz), n3 (1800MHz), n1 (2100MHz) और n78 (3300 MHz) स्पेक्ट्रम है जबकि एफआर 2 बैंड में कंपनी ने पास n258 (26 GHz) स्पेक्ट्रम है। कंपनी 5G के लिए नॉन स्टैंड-अलोन आर्किटेक्चर 5G सर्विस देती है।
5G फ्रीक्वेंसी बैंड की रेंज और स्पीड को लेकर 3 कैटेगरी
5G फ्रीक्वेंसी बैंड रेंज और स्पीड को लेकर 3 भागों - लो फ्रीक्वेंसी बैंड, मिड फ्रीक्वेंसी बैंड और हाई फ्रीक्वेंसी बैंड में बांटा जाता है।
लो फीक्वेंसी बैंड
सब 1 गीगा हर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड को लो बैंड फ्रीक्वेंसी रेंज कहा जाता है। इनकी फ्रीक्वेंसी तो कम होती है लेकिन इसकी वेवलेंथ लंबी होती है। इस नेटवर्क के लिए कम लागत आती है। लो बैंड फ्रीक्वेंसी रेंज इंडोर कवरेज और एंड टू एंड कवरेज में फायदेमंद होती है। इसका इस्तेमाल कम आबादी वाली जगहों के लिए किया जाता है। लेकिन इसके साथ हाई स्पीड इंटरनेट नहीं मिलती।
यह 4G में काफी तेज होता है। भारत में इसके लिए n5 (850MHz), n8 (900MHz), n20 (800MHz) और n28 (700MHz) स्पेक्ट्रम बैंड लो फ्रीक्वेंसी बैंड में आते हैं। जियो के पास n28 (700MHz) स्पेक्ट्रम बैंड उपलब्ध है।