फोन में ऑन रह गई ये सेटिंग तो चुटकियों में उड़ जाएगा नेट, Google Play Store की वजह से होगा ऐसा
रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ गई हैं। अब फोन में नेट का खर्चा पहले से ज्यादा आने वाला है। इसी के साथ डेटा की जरूरत को भी कुछ हद तक कम करना होगा। फोन में कुछ सेटिंग ऑन रह जाए तो सारा दिन चलाए जाने वाला डेटा चुटकियों में उड़ सकता है। गूगल प्ले स्टोर में एक ऐसी ही सेटिंग को मैनेज किया जरूरी है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटरों ने अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। इसी के साथ अब फोन में नेट का इस्तेमाल करना यानी एक मोटी रकम खर्च करना बन गया है।
फोन की कोई ऐसी सेटिंग ऑन रह गई जिसमें नेट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है तो दिनभर चलने वाला डेटा सेकेंड भर में उड़ सकता है।स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर में ऐसी ही एक सेटिंग मौजूद है। आपके फोन में यह सेटिंग ऑन है तो इसे तुरंत बंद करने की सलाह दी जाती है।
प्ले स्टोर की कौन-सी सेटिंग करें चेक
दरअसल गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स ऑटो अपडेट सेटिंग मौजूद है। इस सेटिंग को मैनेज न किया जाए तो मोबाइल डेटा के साथ फोन में मौजूद सारे ऐप्स अपडेट हो जाएंगे।
यह सेटिंग ऑटो होती है। यानी आपके न चाहते हुए भी फोन का डेटा ऐप्स अपडेट होने में उड़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः Google Play Store से Apps नहीं हो पा रहे डाउनलोड? किन वजहों से होता है ऐसा
कैसे बंद करें ऐप्स ऑटो अपडेट सेटिंग
- सबसे पहले फोन में प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा।
- अब टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
- अब Settings पर आना होगा।
- अब Network Preferences के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- अब Auto Update Apps पर आना होगा।
- यहां तीन ऑप्शन मिलते हैं- over any network, over wifi only, don't auto update apps
- इन तीनों ऑप्शन में से over wifi only को सेलेक्ट कर इनेबल करना होगा।