Laptop को शटडाउन करना क्यों है जरूरी, प्राइवेसी से लेकर बैटरी से जुड़ी ये बातें कर सकती हैं आपको दंग
लैपटॉप को बंद करने के लिए शटडाउन और स्लीप मोड का ऑप्शन मिलता है। बहुत से यूजर्स को बार-बार डिवाइस ऑन करना एक झंझट भरा काम लगता है। ऐसे में यूजर डिवाइस को हर बार स्लीप मोड पर रखना पसंद करते हैं। हालांकि यूजर को ऐसा न करने की ही सलाह दी जाती है। डिवाइस की बैटरी लाइफ से लेकर डेटा की सुरक्षा के लिए लैपटॉप शटडाउन करना जरूरी है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 06 Aug 2023 04:45 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्या आप भी उन यूजर्स में से हैं जो अपने काम की सहूलियत के लिए लैपटॉप को स्लीप मोड पर रखना पसंद करते हैं। अगर हां तो ये आर्टिकल आपके लिए एक नई जानकारी वाला हो सकता है।
मालूम हो कि लैपटॉप बंद करने के लिए यूजर को स्लीप और शटडाउन जैसे मोड मिलते हैं। हालांकि, स्लीप मोड भी यूजर के लिए एक काम का मोड है, लेकिन लैपटॉप को शटडाउन करने की आदत बहुत सी वजहों से जरूरी मानी जाती है।
लैपटॉप को क्यों करना चाहिए शटडाउन
बैटरी
लैपटॉप को स्लीप मोड पर रखते हैं तो समझने की जरूरत है कि डिवाइस की बैटरी इस मोड पर एक्टिव रहती है। इस मोड पर हर बार डिवाइस को एक्टिव रखते हैं तो लैपटॉप की बैटरी ड्रेन होने की परेशानी आ सकती है।
300 चार्ज साइकल पूरा होने के बाद लैपटॉप की बैटरी लाइफ शॉर्ट होना शुरू हो जाती है। ऐसे में शटडाउन मोड पर ही बैटरी को ड्रेन होने से बचाया जा सकता है। इसी तरह एक्टिव डिवाइस का मतलब डिवाइस का लगातार चलते रहने से जल्दी गर्म होना। लैपटॉप की लंबी लाइफ के लिए भी डिवाइस को शटडाउन मोड पर रखना जरूरी है।