iOS 17.2: नए अपडेट के साथ iPhone 15 Pro और Pro Max को मिलेगा ये खास फीचर, पढ़ें क्यों है इतना खास
हाल ही में कंपनी ने 17.1.1 अपडेट पेश किया थाजिसमें एक बग को फिक्स किया गया था। नई रिपोर्ट से पता चला है कि अब कंपनी एक नए Apple iOS 17.2 बीटा अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही यूजर्स को Spatial Video सपोर्ट मिल सकता है। इस फीचर को सबसे पहले हाल ही में लॉन्च किए गए Apple Vision Pro हेडसेट में देखा गया है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 10 Nov 2023 09:50 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इस साल अपने लॉन्च और नई टेक्नोलॉजी के चलते चर्चा में रहनी वाली टेक कंपनी Apple ने कुछ समय पहले ही अपनी लेटेस्ट आईफोन सीरीज यानी iPhone 15 को लॉन्च किया है। इसके कुछ समय बाद कंपनी ने लेटेस्ट iOS 17 अपडेट को भीपेश किया था।
इसके बाद कंपनी ने कई छोटे बग फिक्स पेश किए है। मगर अब Apple ने iOS 17.2 के दूसरे बीटा वर्जन को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। जिसके साथ आपको Apple Vision Pro का एक खास फीचर मिलेगा। हम Spatial Video सपोर्ट की बात कर रहे हैं। ये फीचर्स आईफोन लेटेस्ट सीरीज के दो डिवाइस यानी iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को ही मिलेगा । आइये इसके बारे में जानते हैं।
iOS 17.1.1 भी किया गया रोलआउट
- हाल ही में कंपनी ने एक माइनर अपडेट यानी iOS 17.1.1 को पेश किया है।
- इस अपडेट के साथ कंपनी ने वेटर लॉक स्क्रीन विजेट में दिख रहें गलत स्नोफॉल सिंबल को ठीक करने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें- iOS 17.1.1: iPhone यूजर्स के लिए आया नया अपडेट, इस बग की वजह से आ रही थी परेशानी
कैसे शुरू करें फीचर्स
iPhone में इस नई सुविधा को करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताएं गए इस स्टेप्स को फॉलो करना होगा-- इसके लिए सबसे पहले अपने आईफोन के Settings app में जाएं।
- अब कैमरा सेक्शन में जाकर फॉर्मेट को सेलेक्ट करें।
- इसके Spatial Video for Apple Vision Pro के लिए टॉगल करना होगा।
- अब आपका फीचर काम करने लगेगा।
इन बातों का रखें ध्यान
- इस फीचर का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा। कंपनी का कहना है कि यूजर्स को सलाह दी है कि वह अपने फोन को लैंडस्कैप मोड में रखे। इससे Spatial Video सपोर्ट का बेहतर रिजल्ट मिलेगा।
- इसके अलावा ये सुविधा Video को 1080P क्वालिटी पर 30 फ्रेम पर मिनट पर रिकार्ड करता है।
- एक मिनट के वीडियो में आपके डिवाइस के स्टोरेज का 130MB स्पेरस इस्तेमाल हो जाता है।
- इस वीडियोज में आपको Spatial सिंबल दिखता है, जो यह बताता है कि इसे Vision Pro के साथ 3D में देखा जा सकता है।
- बता दें कि ये वीडियो आईफोन में नार्मल ही दिखाई देते हैं। जैसे कि हमने बताया है कि यह केवल बीटा वर्जन है इसलिए फिलहाल डेवलपर्स के लिए ही पेश किया गया है। आने वाले समय में यह अन्य यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा।