Move to Jagran APP

Xiaomi Mi 9 Vs OnePlus 6T: मिड रेंज में कौन है बेहतर स्मार्टफोन?

Xiaomi Mi 9 के दो अन्य वेरिएंट्स Mi 9 Transparent Edition और Mi 9 SE के साथ लॉन्च किया गया है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Mon, 25 Feb 2019 11:14 AM (IST)
Xiaomi Mi 9 Vs OnePlus 6T: मिड रेंज में कौन है बेहतर स्मार्टफोन?
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने इस सप्ताह चीनी स्मार्टफोन बाजार में साल का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 9 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसके बैक में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इससे पहले Xiaomi ने अपने रेडमी नोट 7 सीरीज में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया था। इस फोन को भी इसी साल चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इस महीने रेडमी नोट 7 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi Mi 9 के दो अन्य वेरिएंट्स Mi 9 Transparent Edition और Mi 9 SE के साथ लॉन्च किया गया है। Xiaomi Mi 9 की शुरुआती कीमत 2,999 युआन (करीब 31,800 रुपये) है। इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला OnePlus 6T से होगा जो पिछले साल वाटरड्रॉप नॉच और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया जा चुका है।

Xiaomi Mi 9 Vs OnePlus 6T: कीमत

Xiaomi Mi 9 को चीन में 2,999 युआन (करीब 31,800 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB रैम/ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 युआन (करीब 34,900 रुपये) है।

OnePlus 6T की भारत में शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है। वहीं फोन के 8GB रैम/ 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 41,999 रुपये है। सबसे महंगा वेरिएंट 8GB रैम/ 256GB स्टोरेज वाला है जिसकी कीमत 45,999 रुपये है।

Xiaomi Mi 9 Vs OnePlus 6T: फीचर्स

OnePlus 6T के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो यह Android 9.0 Pie पर आधारित Oxygen OS पर काम करता है। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

Xiaomi Mi 9 के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 9.0 Pie पर आधारित MIUI10 पर रन करता है। इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन में नॉच फीचर दिया गया है।

Xiaomi Mi 9 Vs OnePlus 6T: प्रोसेसर

OnePlus 6T में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है जबकि Xiaomi Mi 9 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ एड्रिनो 640 जीपीयू दिया गया है।

Xiaomi Mi 9 Vs OnePlus 6T: कैमरा

Xiaomi Mi 9 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल है। साथ ही 16 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। फ्रंट कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

वहीं OnePlus 6T में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। साथ में 20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। OnePlus 6T का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है।

Xiaomi Mi 9 Vs OnePlus 6T: स्टोरेज एवं अन्य फीचर्स

Xiaomi Mi 9 में 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज 128 दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, WiFi 802.11sc, Bluetooth 5.0, USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा Xiaomi Mi 9 में 3,300mAh की बैटरी है दी गई है जो 20 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

OnePlus 6T दो इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन्स 128GB और 256GB में आता है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें भी 4G VoLTE, WiFi 802.11sc, Bluetooth 5.0, USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। फोन में 3,700 mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें:

TRAI का नया DTH नियम: Tata Sky से लेकर Airtel Digital TV तक, ये हैं बेस्ट प्लान

BSNL ने Airtel, Jio की टक्कर में 98 रुपये वाले प्लान को किया रिवाइज, प्रतिदिन मिलेगा 2GB डाटा

Jio GigaFiber इफेक्ट: Airtel ब्रॉडबैंड यूजर्स को मिलेगा 1000 जीबी बोनस इंटरनेट डाटा