Xiaomi Pad 6 vs Xiaomi Pad 5: परफॉरमेंस से लेकर कैमरा क्वालिटी तक, जानिए कौन-सा टैबलेट है बेहतर ऑप्शन
Xiaomi Pad 6 vs Xiaomi Pad 5 आज हम आपको शाओमी के दो टैबलेट Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 5 बीच स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की तुलना करने वाले हैं। आइए जानते हैं इन दोनों टैबलेट में कौन सा आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। (फोटो-जागरण)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 16 Jun 2023 03:16 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्कूल में पढ़ने से लेकर ऑफिस के काम तक, हम टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं। पिछले कई सालों से टैबलेट बाजार काफी तेजी से ग्रो किए हैं। कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ शाओमी ने मार्केट में कई टैबलेट को लॉन्च किया है।
उनमें से Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 5 टैबलेट काफी दमदार फीचर के साथ आते हैं। दोनों टैबलेट में आपको बड़ी स्क्रीन, पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है। आज हम आपको Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 5 के बीच तुलना करने वाले हैं। आइए फीचर और कीमत के मामले में जानते हैं कौन सा टैबलेट आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है।
डिजाइन
Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 5 दोनों ही स्लीक और प्रीमियम डिज़ाइन वाले हैं। Xiaomi Pad 6 के आयाम Xiaomi Pad 5 की तुलना में थोड़े अधिक कॉम्पैक्ट हैं, जो इसे अधिक पोर्टेबल विकल्प बनाता है। दोनों डिवाइस में एक एल्यूमीनियम बॉडी है, जो एक मजबूत और प्रीमियम फील देती है। डिजाइन की बात करें तो दोनों टैबलेट हाई क्वालिटी बॉडी देखने को मिलती है।
डिस्प्ले
Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 5 दोनों में 11 इंच का डिस्प्ले है, लेकिन रेजोल्यूशन में अलग-अलग हैं। Xiaomi Pad 6 का रेजोल्यूशन 1800 x 2880p है, जबकि Xiaomi Pad 5 का रेजोल्यूशन 1600 x 2560p से थोड़ा कम है। दोनों टैबलेट आईपीएस एलसीडी पैनल का इस्तेमाल करते हैं। रेजोल्यूशन में अंतर के बावजूद, दोनों टैबलेट वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग में बेहतर परफॉरमेंस करते हैं। दोनों टैबलेट बेहतर ऑडियो क्वालिटी के साथ चार स्टीरियो स्पीकर भी स्पोर्ट करते हैं।स्पेक्स और फीचर्स
Xiaomi Pad 6 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जबकि Xiaomi Pad 5 में थोड़ा कम पॉवरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट है। दोनों टैबलेट पॉवरफुल परफॉरमेंस देखने को मिलती है, लेकिन Xiaomi Pad 6 में स्नैपड्रैगन 870 थोड़ा बेहतर परफॉरमेंस देता है।
दोनों टैबलेट 6 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज है, लेकिन Xiaomi Pad 6 में 8 जीबी रैम के साथ आता है। दोनों टैबलेट्स को मल्टीटास्किंग को अच्छी तरह से हैंडल करते हैं। Xiaomi Pad 6 MIUI के साथ Android 13 पर चलता है, जबकि Xiaomi Pad 5 MIUI के साथ Android 11 पर रन करता है।