चैटिंग, कॉलिंग ही नहीं Shopping का भी App WhatsApp; ऐसे करें ऑनलाइन खरीदारी
वॉट्सऐप का इस्तेमाल केवल चैटिंग तक ही सीमित नहीं है। वॉट्सऐप में फोटो-फाइल शेयरिंग कॉलिंग-वीडियो कॉलिंग और पेमेंट की सुविधा मिलती है। वहीं अगर हम कहें कि फ्लिपकार्ट अमेजन मिंत्रा की तरह आप वॉट्सऐप से भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं तो आप भी कुछ देर सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ऐप पर ये नया फीचर कौन-सा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। अगर हां तो ये जानकारी आपके लिए कुछ नई हो सकती है। वॉट्सऐप का इस्तेमाल 200 से ज्यादा देशों में किया जाता है।
हालांकि, वॉट्सऐप का इस्तेमाल केवल चैटिंग तक ही सीमित नहीं है। वॉट्सऐप में फोटो-फाइल शेयरिंग, कॉलिंग-वीडियो कॉलिंग और पेमेंट की सुविधा मिलती है।
वहीं अगर हम कहें कि फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा की तरह आप वॉट्सऐप से भी शॉपिंग कर सकते हैं तो आप भी कुछ देर सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ऐप पर ये नया फीचर कौन-सा है।
जी हां, वॉट्सऐप का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग के लिए किया जा सकता है। हालांकि, यह वॉट्सऐप का कोई फीचर नहीं है। वॉट्सऐप बिजनेस के साथ ऐसा किया जा सकता है।
क्या है वॉट्सऐप बिजनेस
दरअसल, वॉट्सऐप का इस्तेमाल पर्सनल के साथ बिजनेस अकाउंट के जरिए भी किया जा सकता है। इस तरह का अकाउंट वे यूजर इस्तेमाल करते हैं जो किसी बिजनेस से जुड़े होते हैं।
बिजनेस अकाउंट के साथ ऐसे यूजर्स को अपने ग्राहकों से ऑनलाइन वॉट्सऐप के जरिए जुड़ने की सुविधा मिलती है।
इतना ही नहीं, बिजनेस अकाउंट के साथ यूजर्स अपने ग्राहकों के साथ रियल टाइम चैटिंग भी कर सकते हैं। यह अकाउंट रेगुलर वॉट्सऐप अकाउंट से अलग होता है। ये भी पढ़ेंः Flipkart: बंसल युग का हुआ अंत, Binny Bansal ने दिया फ्लिपकार्ट के बोर्ड से इस्तीफाDid you know you can shop via WhatsApp? 🤯
Stores that use WhatsApp Business let shoppers explore their inventory, ask questions, and much more. pic.twitter.com/HP8ATBJ9fv
— WhatsApp Business (@whatsappbiz) January 24, 2024