बिना इंटरनेट के भी Google Maps पर देख पाएंगे रास्ते, जानें कैसे
आप Google Maps में ऑफलाइन मैप इस्तेमाल कर सकते हैं। आप किसी भी एरिया के मैप को डाउनलोड कर सकते हैं। इससे आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी रास्तों की जानकारी ले पाएंगे
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Sat, 18 May 2019 10:00 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अगर आप किसी अनजान जगह पर घूमने जा रहे हैं तो Google Maps आपके बहुत मदद करते हैं। इससे आप रास्तों की जानकारी आसानी से मिल जाती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है। हालांकि, यह जरूरी नहीं कि हर जगह इंटरनेट कनेक्शन अच्छा ही हो। अगर इंटरनेट कनेक्शन अच्छा नहीं होगा तो Google Maps को आप ऑपरेट नहीं कर पाएंगे। इसके लिए एक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आप इस ऐप में ऑफलाइन मैप इस्तेमाल कर सकते हैं। आप किसी भी एरिया के मैप को डाउनलोड कर सकते हैं। इससे आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी रास्तों की जानकारी ले पाएंगे।
एंड्रॉइड स्मार्टफोन में इस तरह डाउनलोड करें ऑफलाइन मैप:
- सबसे पहले अपनी एंड्रॉइड डिवाइस में Google Maps को ओपन करें।
- इसके बाद इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए साइन-इन करें।
- अब जहां आपको जाना है उस जगह का रास्ता सर्च करें।
- इसके बाद Download offline Map पर टैप करें।
- इससे आपके फोन में ऑफलाइन मैप डाउनलोड हो जाएगा।
iOS में इस तरह डाउनलोड करें ऑफलाइन मैप:
- सबसे पहले अपने iPhone या iPad पर Google Maps को ओपन करें।
- इसके बाद इंटरनेट की मदद से साइन-इन करें।
- अब आपको जहां जाना है उसे सर्च करें।
- इसके बाद सबसे नीचे जगह का नाम डालकर More पर टैप करें।
- इसके बाद Download offline Map पर टैप करें।
- इससे आप ऑफलाइन होने पर भी मैप का इस्तेमाल कर पाएंगे।
Google Maps पर कर पाएंगे म्यूजिक कंट्रोल:
Google ने कुछ समय पहले Maps में एक नया फीचर जोड़ा था जिसके चलते यूजर्स कई म्यूजिक ऐप्स को कंट्रोल कर सकते हैं। यहां हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं। इससे आप Google Maps का इस्तेमाल करने के साथ म्यूजिक भी सुन पाएंगे। इस फीचर के इस्तेमाल के लिए Google Maps का 10.9.2 वर्जन या फिर इससे ऊपर का वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए। यहां क्लिक कर जानें किस तरह करें Google Maps पर म्यूजिक कंट्रोलअगर आपको किताबें पढ़ने का शौक है तो Amazon पर आपको कई विकल्प मिल सकते हैं। आपको हर तरह की किताबें यहां आसानी से मिल जाएंगी। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
यह भी पढ़ें:Oppo A9x की स्पेसिफिकेशंस हुई लीक, Oppo F11 कल सेल के लिए होगा उपलब्ध
WhatsApp यूजर्स जल्द कर पाएंगे डार्क मोड फीचर का इस्तेमाल, सामने आए ये स्क्रीनशॉट्सAmazon पर चल रही Oppo Fantastic Days सेल, Rs 6000 तक मिल रहे ऑफर्स
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप