Move to Jagran APP

YouTube पर वीडियो देखने के दौरान फटाफट करें ये काम, मिनटों में उड़ सकता है सारा मोबाइल डेटा

यूट्यूब का इस्तेमाल वीडियो वॉच और शेयर करने के लिए करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। अगर आपने यूट्यूब का इस्तेमाल करने के दौरान कुछ सेटिंग्स का ख्याल न रखा तो मिनटों में सारा मोबाइल डेटा उड़ सकता है। यूजर की सुविधा के लिए ही कंपनी की ओर से इस ऐप पर डेटा सेविंग सेटिंग मिलती है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 07 Apr 2024 12:15 PM (IST)
Hero Image
फोन में डेटा बचाने के साथ जमकर लें YouTube वीडियो का मजा, इन सेटिंग को कर लें बस ऑन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल का वीडियो वॉचिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब हर दूसरे इंटरनेट यूजर की आज के समय में एक बड़ी जरूरत है।

लंबे रास्तों की बोरियत दूर करनी हो या कोई ट्रेंडिग टॉपिक देखना है यूट्यूब ही काम आता है। हालांकि, परेशानी तब आती है जब यूट्यूब को देखने के साथ फोन का डेटा मिनटों में उड़ जाता है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि, यूट्यूब पर वीडियो क्वालिटी का ध्यान न रखा जाए तो सारा डेटा अच्छी वीडियो क्वालिटी के साथ मिनटों में कंज्यूम हो जाता है। ऐसे में सवाल ये है कि यूट्यूब इस्तेमाल करने के साथ फोन का डेटा कैसे बचाया जाए।

यूट्यूब पर डेटा सेविंग सेटिंग का मिलता है ऑप्शन

दरअसल, यूट्यूब पर ही यूजर को डेटा सेविंग सेटिंग का ऑप्शन मिलता है। इस सेटिंग के साथ यूजर अपनी प्राथमिकताओं को सेट कर ले तो डेटा बचाने के साथ यूट्यूब का मजा दिन के अधिकतर समय लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः बच्चों को दिख गया कुछ ऐसा-वैसा तो सिर आ जाएगी बड़ी मुसीबत, Youtube देने से पहले फटाफट करें ये काम

यूट्यूब के साथ ऐसे बचाएं मोबाइल डेटा

यूट्यूब पर डेटा सेविंग सेटिंग के साथ यूजर को वीडियो क्वालिटी रिड्यूस करने से लेकर डाउनलोड क्वालिटी रिड्यूस करने तक के ऑप्शन मिलते हैं।

डेटा सेविंग मोड- वीडियो देखने से ज्यादा सुनने का काम करते हैं तो इस मोड को ऑन कर सकते हैं। इससे यूट्यूब पर प्ले होने वाला हर वीडियो कम क्वालिटी पर प्ले होगा।

रिड्यूस डाउनलोड क्वालिटी- नो नेटवर्क वाली जगह के लिए पहले ही डाउनलोडेड कंटेंट तैयार रखना चाहते हैं और डेटा कम है तो इस सेटिंग को ऑन कर सकते हैं।

ओनली डाउनलोड ओवर वाई-फाई- अगर मोबाइल डेटा लिमिटेड है तो वाईफाई पर ही वीडियो डाउनलोड करें इसके लिए इस सेटिंग को ऑन कर लें। इस सेटिंग के साथ गलती से भी मोबाइल डेटा खत्म नहीं होगा।

सेलेक्ट क्वालिटी फोर एवरी वीडियो- इस सेटिंग को इनेबल करने के साथ हर वीडियो को प्ले करने पर वीडियो क्वालिटी सेलेक्ट कर सकते हैं।

यूट्यूब पर डेटा सेविंग सेटिंग का ऑप्शन मेन सेटिंग में मिल जाता है।