YouTube पर वीडियो देखने के दौरान फटाफट करें ये काम, मिनटों में उड़ सकता है सारा मोबाइल डेटा
यूट्यूब का इस्तेमाल वीडियो वॉच और शेयर करने के लिए करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। अगर आपने यूट्यूब का इस्तेमाल करने के दौरान कुछ सेटिंग्स का ख्याल न रखा तो मिनटों में सारा मोबाइल डेटा उड़ सकता है। यूजर की सुविधा के लिए ही कंपनी की ओर से इस ऐप पर डेटा सेविंग सेटिंग मिलती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल का वीडियो वॉचिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब हर दूसरे इंटरनेट यूजर की आज के समय में एक बड़ी जरूरत है।
लंबे रास्तों की बोरियत दूर करनी हो या कोई ट्रेंडिग टॉपिक देखना है यूट्यूब ही काम आता है। हालांकि, परेशानी तब आती है जब यूट्यूब को देखने के साथ फोन का डेटा मिनटों में उड़ जाता है।ऐसा इसलिए होता है क्योंकि, यूट्यूब पर वीडियो क्वालिटी का ध्यान न रखा जाए तो सारा डेटा अच्छी वीडियो क्वालिटी के साथ मिनटों में कंज्यूम हो जाता है। ऐसे में सवाल ये है कि यूट्यूब इस्तेमाल करने के साथ फोन का डेटा कैसे बचाया जाए।
यूट्यूब पर डेटा सेविंग सेटिंग का मिलता है ऑप्शन
दरअसल, यूट्यूब पर ही यूजर को डेटा सेविंग सेटिंग का ऑप्शन मिलता है। इस सेटिंग के साथ यूजर अपनी प्राथमिकताओं को सेट कर ले तो डेटा बचाने के साथ यूट्यूब का मजा दिन के अधिकतर समय लिया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः बच्चों को दिख गया कुछ ऐसा-वैसा तो सिर आ जाएगी बड़ी मुसीबत, Youtube देने से पहले फटाफट करें ये काम