सावधान! वीडियो Like करने के झांसे में न आएं, पैसे कमाने के चक्कर में कहीं लुटा न बैठें सारी कमाई
स्कैमर्स बदलते समय के साथ-साथ लोगों को ठगने के अलग-अलग तरीके निकाल लेते हैं। बीते कुछ महीनों में एक नया स्कैम सामने आया है जिसमें स्कैमर्स लोगों को यूट्यूब वीडियो लाइक करने के नाम पर पैसे देते थे और फिर इनसे लाखों रुपये लुट लेते हैं। बहुत से ऐसे लोग रहे जो इस प्रकार के स्कैम में फस गए थे। आइये इसके बारे में जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ जितना फायदा है, उतना ही इसके नुकसान को भी हमें झेलना पड़ता है। इसका इस्तेमाल स्कैमर्स भी कर रह हैं। आपको बता दें कि सोशल इंजीनियरिंग तकनीकों का उपयोग करके स्कैमर्स लोगों को धोखा देकर पैसे चुराने के नए तरीके भी लाए हैं।
पिछले कुछ महीनों से साइबर अपराधी यूट्यूब का इस्तेमाल यूजर्स से पैसे ठगने के लिए कर रहे हैं। इस स्कैम के तहत वे लोगों YouTube वीडियो को लाइक और सब्सक्राइब करने के लिए कहते हैं और पैसे कमाने का ऑफर देते हैं। जब आप इस झांसे में फंस जाते हैं। यहां हम आपको इस स्कैम के बारे में बताएंगे।
क्या है ये स्कैम?
- सरकार ने लोगों को जागरुक करने के लिए बुहत सी जानकारी साझा की। इसमें उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी संभावित पीड़ितों से संपर्क करने के लिए वॉट्सऐप और टेलीग्राम का उपयोग कर रहे हैं और उन्हें पार्ट टाइम वर्क फ्रॉम होम का विकल्प देते हैं।
- स्कैमर्स यूजर्स को YouTube पर वीडियो को लाइक और सब्सक्राइब करने के लिए आमंत्रित करते हैं। हाल के महीनों में ऐसी घटनाएं बढ़ गई हैं जिनमें लोगों को बहुत से पैसे गंवाने पड़े हैं।
यह भी पढ़ें- online voter id card: वोट डालने की कर रहे तैयारी, वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई
कैसे काम करता है स्कैम?
- स्कैमर्स आपको सबसे पहले वॉट्सऐप और टेलीग्राम पर मैसेज के जरिए जुड़ेंगे। यहां वे आपको एक पार्ट-टाइम जॉब के जरिए रोज 5,000 रुपये तक कमाने का विकल्प देते हैं।
- यूजर्स के इसके जाल में फंसने के बाद स्कैमर्स आपको कुछ यूट्यूब वीडियो पर 'लाइक' बटन दबाने और 'मैनेजर' को एक स्क्रीनशॉट भेजने के लिए कहते है।
- पहले लाइक पर वे आपको कुछ पैसे देते है और आगे आपको कुछ राशि इंवेस्ट करने के लिए कहते है।
- एक बार पैसा ट्रांसफर हो जाने के बाद स्कैमर्स वॉट्सऐप और टेलीग्राम पर यूजर्स को ब्लॉक कर देते हैं। इसके अलावा कुछ स्कैमर्स आपको अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स भी शेयर करने को कहते हैं।
- जैसे ही आप अपने बैंक विवरण साझा करते हैं, साइबर अपराधी उनके खातों से पैसे चुरा लेते हैं।
कैसे रहें सुरक्षित ?
- यूजर्स को यह भी ध्यान रखना होगा कि केवल स्कैम में ही उनसे नौकरी के लिए भुगतान करने या रिटर्न प्राप्त करने के लिए कहा जाएगा।
- ऐसे मामलों में उपयोगकर्ताओं को कभी भी किसी भी प्रकार के वायर ट्रांसफर या क्यूआर कोड को स्कैन करने की मंजूरी नहीं देनी चाहिए।
- अगर फिर भी आप किसी ऑनलाइन घोटाले में फंस भी जाते हैं, तो उन्हें 1930 पर कॉल करें या साइबर अपराध पोर्टल (https://cybercrime.gov.in/) पर शिकायत दर्ज करें।