Youtube Tips: यूट्यूब म्यूजिक पर अपने मनपसंद गानों की प्ले लिस्ट कैसे बनाएं, फेवरेट सॉन्ग चुटकियों में मिलेंगे
अपने फेवरेट गानों की प्ले लिस्ट बनाकर आप यूट्यूब म्यूजिक अलग अंदाज में इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां अपने इंटरेस्ट के हिसाब से यूजर्स को अलग-अलग प्लेलिस्ट बनाकर म्यूजिक सुनने का फायदा मिलता है। यूट्यूब म्यूजिक पर प्ले लिस्ट कैसे बनाते हैं। यहां पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया गया है। साथ ही प्ले लिस्ट एडिट करने का भी तरीका बताने वाले हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चाहे आप परफेक्ट वर्कआउट मिक्स तैयार कर रहे हों या फिर चिल स्टडी सेशन साउंडट्रैक। YouTube Music आपके पसंदीदा गानों को व्यवस्थित करने के लिए एक बढ़िया जुगाड़ है, लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें नहीं पता है कि अपने फेवरेट गानों की यूट्यूब म्यूजिक पर कैसे तैयार करते हैं। यह गानों के लिए सेपरेट प्ले लिस्ट बनाने और उसे एडिट करने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं।
एंड्रॉइड और iOS में ऐसे बनाएं प्ले लिस्ट
-सबसे पहल यूट्यूब म्यूजिक ऐप ओपन करे लें।-अब स्क्रीन के बॉटम यानी नीचे 'Library' पर टैप करें।
-अब लेफ्ट कॉर्नर में ऊपर प्ले लिस्ट पर टैप करें।-इसके बाद न्यू प्ले लिस्ट पर टैप करें।
-अब यहां प्ले लिस्ट को नाम दें और क्रिएट पर क्लिक करें।-इसके बाद क्रिएट का बटन आएगा, जिस पर टैप करें।-यहां 'एड ए सॉन्ग' पर टैप करें और अपने हिसाब से कोई सॉन्ग एड कर लें।