Move to Jagran APP

Youtube Tips: यूट्यूब म्यूजिक पर अपने मनपसंद गानों की प्ले लिस्ट कैसे बनाएं, फेवरेट सॉन्ग चुटकियों में मिलेंगे

अपने फेवरेट गानों की प्ले लिस्ट बनाकर आप यूट्यूब म्यूजिक अलग अंदाज में इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां अपने इंटरेस्ट के हिसाब से यूजर्स को अलग-अलग प्लेलिस्ट बनाकर म्यूजिक सुनने का फायदा मिलता है। यूट्यूब म्यूजिक पर प्ले लिस्ट कैसे बनाते हैं। यहां पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया गया है। साथ ही प्ले लिस्ट एडिट करने का भी तरीका बताने वाले हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 17 Aug 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
YouTube Music पर गानों की प्ले लिस्ट कैसे बनाएं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चाहे आप परफेक्ट वर्कआउट मिक्स तैयार कर रहे हों या फिर चिल स्टडी सेशन साउंडट्रैक। YouTube Music आपके पसंदीदा गानों को व्यवस्थित करने के लिए एक बढ़िया जुगाड़ है, लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें नहीं पता है कि अपने फेवरेट गानों की यूट्यूब म्यूजिक पर कैसे तैयार करते हैं। यह गानों के लिए सेपरेट प्ले लिस्ट बनाने और उसे एडिट करने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं।

एंड्रॉइड और iOS में ऐसे बनाएं प्ले लिस्ट

-सबसे पहल यूट्यूब म्यूजिक ऐप ओपन करे लें।

-अब स्क्रीन के बॉटम यानी नीचे 'Library' पर टैप करें।

-अब लेफ्ट कॉर्नर में ऊपर प्ले लिस्ट पर टैप करें।

-इसके बाद न्यू प्ले लिस्ट पर टैप करें।

-अब यहां प्ले लिस्ट को नाम दें और क्रिएट पर क्लिक करें।

-इसके बाद क्रिएट का बटन आएगा, जिस पर टैप करें।

-यहां 'एड ए सॉन्ग' पर टैप करें और अपने हिसाब से कोई सॉन्ग एड कर लें।

प्ले लिस्ट को एडिट करने का तरीका

-YouTube Music ऐप खोलें।

-लाइब्रेरी पर टैब पर टैप करें।

-प्लेलिस्ट के अंदर उस प्लेलिस्ट को खोजें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं और उस पर टैप करें।

-प्लेलिस्ट के निचले हिस्से में, अधिक संगीत जोड़ने के लिए एड म्यूजिक पर टैप करें।

-गाने रिमूव करने के लिए, किसी गाने पर बाईं ओर स्वाइप करें और रिमूव पर टैप करें।

-डेस्कटॉप वेबसाइट पर प्ले लिस्ट कैसे बनाएं

-music.youtube.com पर जाएं और अपने अकाउंट में साइन इन करें।

-बाईं ओर साइडबार मेनू में लाइब्रेरी पर क्लिक करें।

-प्लेलिस्ट पर क्लिक करें और फिर नई प्लेलिस्ट बनाएं।

-अपनी प्लेलिस्ट को एक नाम और (ऑप्शनल) विवरण दें।

यहां से बाकी प्रोसेस फोन की तरह ही है।

ये भी पढ़ें- Google, Microsoft और Adobe समेत इन टेक कंपनियों में भारतीय सीईओ, हर काम में होती है अहम भूमिका