Move to Jagran APP

YouTube Video To GIF: यूट्यूब में दिखा कोई कमाल का वीडियो, तुरंत Free में ऐसे क्रिएट करें GIF; जानिए क्या है ट्रिक

यूट्यूब पर कई बार हमें ऐसे मजेदार वीडियो मिलते हैं जिनके किसी खास पार्ट में कुछ गुदगुदाने वाला होता है। हालांकि यूट्यूब वीडियो के इस पार्ट का जीआईएफ बन जाए तो मजा ही आ जाए। इन दिनों जीआईएफ खूब ट्रेंड में है। अगर आप भी किसी वीडियो के किसी खास पार्ट को GIF में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 07 Mar 2024 12:12 PM (IST)
Hero Image
यूट्यूब के मजेदार वीडियो को GIF में बदलना है बेहद आसान, फ्री में काम आता है ये प्लेटफॉर्म
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी यूट्यूब के किसी वीडियो को जीआईएफ (YouTube Video To GIF) में बदलना चाह रहे हैं। अगर हां तो ये आर्टिकल आपका काम कुछ आसान कर सकता है।

इस आर्टिकल में एक ऐसे टूल के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसके लिए आपको पे करने की जरूरत नहीं होगी।जी हां, यूट्यूब वीडियो को जीआईएफ में बदलने के लिए बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो फ्री हैं।

कौन-सा प्लेटफॉर्म आएगा काम

इन्हीं में से एक वेबसाइट GIPHY है। GIPHY एक पॉपुलर वेबसाइट है, जिसकी मदद से आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को आसानी से जीआईएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं।

इतना ही नहीं, इस वेबसाइट पर आप अपनी किसी फोटो से जीआईएफ और स्टीकर्स भी क्रिएट कर सकते हैं। यह यूजर्स के लिए फ्री सर्विस है।

हालांकि, इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी ईमेल आईडी से साइन-अप करने की जरूरत होती है।

ये भी पढ़ेंः इन पांच मैजिकल ट्रिक से बदल जाएगा YouTube चलाने का अंदाज, 90 प्रतिशत लोग हैं अभी तक अनजान

YouTube वीडियो को GIF में ऐसे बदलें-

  • सबसे पहले GIPHY वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब वेबसाइट के टॉप राइट साइड पर Create बटन पर टैप करना होगा।
  • अब लोड होने वाले पेज पर यूट्यूब वीडियो के लिंक के यूआरएल को कॉपी कर पेस्ट करना होगा।
  • अब एक नई विंडो अपीयर होती है, यहां आप वीडियो के किसी खास पार्ट को ट्रिम कर सकते हैं, जिसे जीआईएफ में बदलना चाह रहे हैं।
  • Continue बटन पर टैप करना होगा और कुछ समय इंतजार करना होगा।
  • इस वीडियो को रिवर्स किया जा सकता है और कुछ इफेक्ट्स जोड़े जा सकते हैं।
  • प्रोसेस पूरा होने पर Continue to Upload या Download’ button बटन पर टैप कर सकते हैं।
  • एक नई स्क्रीन अपीयर होने के साथ टैग्स और सोर्स यूआरएल जोड़े जा सकते हैं।
  • अब इस जीआईएफ को अपने कलेक्शन में जोड़ सकते हैं।