YouTube Trick: यूट्यूब की लंबी वीडियो कर रहे हैं शेयर तो जरूर इनेबल करें Blue Tick, समय और डेटा की होगी बचत
कई बार यूट्यूब वीडियो का लिंक दोस्त को किसी खास सीन दिखाने के लिए सेंड किया जाता है। हालांकि यूट्यूब का लिंक सेंड करने पर या तो दोस्त को इंट्रो के साथ पूरा वीडियो देखने की जरूरत होती है किसी स्पेसिपिक टाइम के लिए वीडियो को फास्ट फॉर्वर्ड करने की जरूरत होती है। यूट्यूब वीडियो के साथ ब्लू टिक पर क्लिक करने के साथ ये परेशानी खत्म हो जाती है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब का हम सभी इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी यूट्यूब पर वीडियो देखने के शौकीन हैं और अपने परिवार वालों और दोस्तों को वीडियो शेयर करते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काम की जानकारी वाला हो सकता है।
यूट्यूब वीडियो शेयर करने में आती है ये परेशानी
यूट्यूब वीडियो देखने के दौरान कई बार यूजर को दोस्तों के साथ वीडियो शेयर करने की जरूरत होती है। ऐसे में वीडियो के किसी खास पार्ट को दिखाने के लिए दोस्त को पूरा वीडियो देखने की जरूरत होती है।
इतना ही नहीं, वीडियो शेयर करने के बाद उस खास पार्ट बारे में बताने की जरूरत भी होती है कि सीन किस स्पेसिफिक टाइम पर है। क्या आप जानते हैं, यूट्यूब की एक खास ट्रिक की मदद से वीडियो को स्पेसिपिक टाइम ड्यूरेशन के साथ देखा जा सकता है।
यूट्यूब का लिंक स्पेसिफिक टाइम के साथ कैसे करें शेयर
- यूट्यूब वीडियो का लिंक स्पेसिफिक टाइम के साथ शेयर करने के लिए सबसे पहले यूट्यूब को ओपन करने की जरूरत होगी।
- अब यूट्यूब वीडियो के नीचे शेयर आइकन पर क्लिक करने की जरूरत होगी।
- अब लिंक कॉपी करने से पहले 'स्टार्ट एट' पर टाइम सेट कर ब्लू टिक इनेबल करना होगा।
- ब्लू टिक इनेबल करने के बाद लिंक को कॉपी कर दोस्त को भेज सकते हैं।
कैसे ओपन होगा यूट्यूब वीडियो का स्पेसिफिक लिंक
अब आपके भेजे यूट्यूब वीडियो लिंक को ओपन करने पर दोस्त को वही स्क्रीन नजर आएगी जो आप उसे दिखाना चाहते हैं।
आपके दोस्त को न ही यूट्यूब वीडियो इंट्रो के साथ देखने की जरूरत होगी न ही वीडियो को फास्ट फॉरवर्ड करने की जरूरत होगी।इस ऑप्शन के साथ यूट्यूब वीडियो के केवल स्टार्ट पार्ट को ही अडजस्ट कर सकते हैं। यूजर के पास एंड पार्ट को एडजस्ट करने का ऑप्शन नहीं होता है।