Move to Jagran APP

कभी इन 10 स्मार्टफोन ब्रांड का भारत में था जलवा, अब बन गए गुजरे जमाने की चीज

भारतीय बाजार में वीवो शाओमी और सैमसंग जैसे स्मार्टफोन ब्रांड ने अपनी धाक जमा रखी है। लेकिन आज से कुछ वर्ष पूर्व कई स्मार्टफोन ब्रांड थे जिन्होंने मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे। आइए जानते हैं उन ब्रांड के बारे में।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Thu, 01 Jul 2021 12:02 PM (IST)
Hero Image
एलजी स्मार्टफोन की प्रतिकात्मक फोटो दैनिक जागरण की है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार में इस समय वीवो, शाओमी और सैमसंग जैसे स्मार्टफोन ब्रांड ने अपनी धाक जमा रखी है। वर्ष 2014 और 2015 की बात करें तो इन ब्रांड के साथ कई कंपनियां भी मौजूद थी, जिन्होंने कई मोबाइल लॉन्च किए, लेकिन वे अपनी पहचान नहीं बना सकी और कुछ समय बाद उनका वजूद मिट गया। आज हम इस खबर में आपको उन स्मार्टफोन कंपनियों के बारें में बताएंगे, जिनका अस्तित्व भारतीय बाजार से खत्म हो चुका है।

LG

भारतीय बाजार में एलजी का अस्तित्व खत्म हो गया है। कंपनी ने अप्रैल में मोबाइल कारोबार को बंद करने का ऐलान किया था। प्रीमियम और लेटेस्ट तकनीक से लैस डिवाइस उतारने के बाद भी कंपनी बाजार में अपनी पकड़ नहीं बना पाई। हालांकि, बाजार में कंपनी के कुछ डिवाइस अब भी मैजूद हैं और उनमें सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जा रहा है।

Sony

साल 2019 में सोनी ने भारतीय बाजार से हटने की घोषणा की थी। इससे पहले यानी साल 2018 में कंपनी ने मध्य और दक्षिण अमेरिका, पश्चिम एशिया और दक्षिण एशिया के बाजार में व्यपार बंद कर दिया था।

HTC

एचटीसी दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड में से एक है। लेकिन यह कंपनी भारतीय बाजार में अपने कदम नहीं जमा पाई थी। कंपनी ने वर्ष 2019 में वापसी की कोशिश की, लेकिन वह असफल रही। यही कारण था कि कंपनी ने भारतीय बाजार में मोबाइल की बिक्री को बंद करने फैसला लिया।

BlackBerry Mobile

ब्लैकबैरी मोबाइल ने शुरुआत में अपने QWERTY स्मार्टफोन के जरिए मार्केट में अलग पहचान बनाने की कोशिश की थी। लेकिन वह असफल रही।

Meizu

Meizu एक चीनी स्मार्टफोन कंपनी है। भारत में इस कंपनी ने कई डिवाइस उतारे थे, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था। लेकिन शाओमी की एंट्री के बाद Meizu बाजार में नहीं टिक सकी और उसे अपना कारोबार बंद करना पड़ा।

Spice

स्पाइस ने लो-बजट मोबाइल पेश करके भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बना रखी थी, लेकिन शाओमी और वीवो जैसी कंपनियों के आने के बाद इसे प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा और अंत में अपना कारोबार बंद करना पड़ा।

iBall

6 से 7 वर्ष पहले आईबॉल ने भारतीय बाजार में बजट स्मार्टफोन उतारा था, लेकिन वीवो, शाओमी और ओप्पो जैसे ब्रांड के कारण डिवाइस को ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली। यही वजह थी कि कंपनी ने स्मार्टफोन बनाना बंद कर दिया। अब कंपनी कंप्यूटर एक्सेसरीज बनाती है।

InFocus

InFocus ने भारतीय बाजार में शाओमी, वीवो और सैमसंग जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की। लेकिन वह नाकाम रही। कुछ समय बाद कंपनी ने भारतीय बाजार में डिवाइस उतारना बंद कर दिया।

Alcatel

अल्काटेल ने भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन उतारे, लेकिन वह अपनी पहचान नहीं बना सका। कंपनी ने कुछ समय बाद भारतीय बाजार से हाथ खींच लिया।

Videocon

वीडियोकॉन एक टीवी निर्माता कंपनी है। इस कंपनी ने स्मार्टफोन बाजार में अपनी पहचान बनाने के लिए कई फोन लॉन्च किए थे, लेकिन डिवाइस को ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली है। यही कारण था कि कंपनी ने फोन की बिक्री पर रोक लगा दी थी।