108MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाला Realme का ये फोन मिल रहा 20 हजार रुपये सस्ता, जानें ऑफर और कीमत
Realme Smartphone Sale Realme 5G सेल 11 सितंबर से 17 सितंबर तक लाइव रहेगी। कंपनी द्वारा दी जाने वाली छूट Amazon Flipkart Realme के ऑनलाइन स्टोर और यहां तक कि Realme के पार्टनर ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मान्य होगी। फ्लिपकार्ट पर छूट 20000 रुपये तक और realme.com पर 12000 रुपये तक होगी। सारे ऑफर्स मिलाकर 8499 रुपये से कम कीमत पर रियलमी 5जी स्मार्टफोन खरीद सकेंगे।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 11 Sep 2023 10:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme ने अपनी Realme 5G सेल की घोषणा की है जहां कंपनी अपने 5G डिवाइस पर 20,000 रुपये तक की छूट दे रही है। यह सेल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव होगी। Realme की 5G सेल में उसके 5G डिवाइसों पर तत्काल छूट, बैंक ऑफर और नो-कॉस्ट EMI विकल्प दिए जा रहे हैं।
Realme 5G सेल 11 सितंबर से 17 सितंबर तक लाइव रहेगी। कंपनी द्वारा दी जाने वाली छूट Amazon, Flipkart, Realme के ऑनलाइन स्टोर और यहां तक कि Realme के पार्टनर ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मान्य होगी।
Realme 5G पर क्या है ऑफर
कंपनी ने घोषणा की है कि सेल के दौरान ग्राहक Realme 11 Pro सीरीज 5G, Realme 11 सीरीज 5G, Realme C सीरीज और Realme GT सीरीज पर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर छूट 20,000 रुपये तक और realme.com पर 12,000 रुपये तक होगी।ये भी पढ़ें: 108MP कैमरा और 12GB रैम वाला ये फोन मिल रहा 8 हजार रुपये सस्ता
इनमें कूपन छूट, बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर, कम/बिना लागत वाली ईएमआई और 0% ब्याज पर कोई डाउन पेमेंट नहीं जैसे कई ऑफर शामिल होंगे। सारे ऑफर्स मिलाकर 8499 रुपये से कम कीमत पर रियलमी 5जी स्मार्टफोन खरीद सकेंगे।ये भी पढ़ें: सिर्फ 299 रुपये में मिल रहा 9 हजार वाला Redmi का ये बजट फोन! हाथों-हाथ खरीद रहे ग्राहक
Realme 115G की खूबियां
- इसमें 6.72 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सैमसंग AMOLED डिस्प्ले है।
- स्मार्टफोन 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC प्रोसेसर से लैस है।
- Realme 5G में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है।
- Realme ने हैंडसेट को 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस किया है।
- Realme 11 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
- Realme 11 5G में 5,000mAh की बैटरी है और 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है।