108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ कल लॉन्च होगा Infinx GT 10 Pro, यहां जानें Nothing जैसे फोन की सभी खूबियां
Infinx GT 10 Pro Set To Launch 3 August 3 अगस्त को इनफिनिक्स का नया स्मार्टफोन Infinix GT 10 Pro लॉन्च हो रहा है। फोन को लेकर कई जानकारियां कंपनी लॉन्चिंग से पहले ही दे चुकी है। कीमत को लेकर भी हिंट दी गई है कि इनफिनिक्स इस फोन को 20 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च करेगी। फोन में 5000 एमएएच बैटरी और 108MP कैमरा मिलेगा।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 02 Aug 2023 12:46 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी इनफिनिक्स कल यानी 3 अगस्त को नया स्मार्टफोन Infinix GT 10 Pro को लॉन्च करने जा रही है। फोन को लेकर कई जानकारियां कंपनी लॉन्चिंग से पहले ही दे चुकी है। कीमत को लेकर भी हिंट दी गई है कि इनफिनिक्स इस फोन को 20 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च करेगी।
लॉन्चिंग के साथ ही फोन को प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। एक नया स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। आर्टिकल में फोन की खूबियों और लॉन्चिंग ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं-
Infinix GT 10 Pro की खूबियां
डिस्प्ले- Infinix GT 10 Pro को 6.67 इंच के फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 360Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ मिलेगी। डिवाइस के डिस्प्ले में 900 nits पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
प्रोसेसर- इनफिनिक्स का नया फोन एक गेमिंग हैंडसेट होगा। इस फोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी 8050 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। रैम को बढ़ा कर 16GB किया जा सकेगा।
कैमरा- इनफिनिक्स का नया डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ लाया जा रहा है। Infinix GT 10 Pro को 108-megapixel प्राइमरी सेंसर के साथ लाया जा रहा है। फोन में दूसरे कैमरे 2-megapixel के होंगे। सेल्फी के लिए फोन में 32-megapixel फ्रंट कैमरा मिलेगा।
बैटरी- Infinix GT 10 Pro को 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जा रहा है।