Move to Jagran APP

108MP कैमरा और 16GB रैम वाले realme 11 5G की पहली सेल आज, जानें ऑफर डिटेल्स

एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो यह खरीदारी का सही समय हो सकता है। realme 11 5G की आज पहली सेल होने जा रही है। स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है। फोन मेंं 108MP प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा रियलमी का नया स्मार्टफोन 8+8GB रैम के साथ लाया गया है। फोन की खरीदारी आकर्षक ऑफर्स के साथ की जा सकती है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 29 Aug 2023 08:41 AM (IST)
Hero Image
108MP कैमरा और 16GB रैम वाले realme 11 5G की पहली सेल आज
नई दिल्ली, टेक डेस्क। realme 11 5G की आज पहली सेल होने जा रही है। भारतीय ग्राहक ऑनलाइन खरीदारी के साथ रियलमी के नए स्मार्टफोन को आकर्षक ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। अगर आप भी एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो realme 11 5G की पहली सेल से जुड़ी जानकारियों पर एक नजर डाल सकते हैं-

realme 11 5G स्मार्टफोन सेल की डिटेल्स

  • realme 11 5G को 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। realme 11 5G की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे लाइव होने जा रही है।
  • realme 11 5G के बेस वेरिएंट की खरीदारी 17499 रुपये में की जा सकेगी।
  • फोन की खरीदारी पर बैंक ऑफर्स में 1500 रुपये की बचत की जा सकेगी।
  • Flipkart Axis Bank Card से खरीदारी करने पर फोन पर 5 प्रतिशत कैशबैक का फायदा उठा सकेंगे।
  • realme 11 5G को एक्सचेंज ऑफर में करते हैं तो 1000 रुपये तक की बचत कर सकेंगे।
  • फोन को EMI पर भी खरीदा जा सकता है, फोन को 668 रुपये की मंथली EMI पर खरीद सकेंगे।

realme 11 5G के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्लेः realme स्मार्टफोन में डायनामिक रिफ्रेश सपोर्ट के साथ 6.72-इंच LCD डिस्प्ले मिलता है।
  • प्रोसेसर: realme 11 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5G चिपसेट है।
  • रैम: स्मार्टफोन को 16GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ लाया गया है।
  • कैमरा: realme के बेस मॉडल को 3x इन-सेंसर जूम के साथ 108MP सैमसंग HM6 सेंसर के साथ लाया गया है। फोन में 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
  • बैटरीः फोन को 5000mAh बैटरी के साथ लाया गया है, फोन 17 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज किया जा सकता है।

कहां से कर सकते हैं realme 11 5G स्मार्टफोन की खरीदारी

realme 11 5G स्मार्टफोन की खरीदारी आज दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से की जा सकती है। इसके अलावा नए स्मार्टफोन को realme की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।