Move to Jagran APP

Nokia G42 5G: 11GB रैम और तीन दिन की बैटरी लाइफ वाला फोन 13 हजार से कम में हुआ लॉन्च, इस दिन होगी पहली सेल

Nokia G42 5G Launched In India Nokia G42 5G भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च हो चुका है। फोन की लॉन्चिंग के साथ Nokia G42 5G की कीमत और पहली सेल को लेकर जानकारियां सामने आ चुकी हैं। Nokia G42 5G को कंपनी ने 13 हजार से कम कीमत पर लॉन्च किया है। फोन की खरीदारी 15 सितंबर 2023 से की जा सकेगी।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 11 Sep 2023 01:42 PM (IST)
Hero Image
Nokia G42 5G: 11GB रैम और तीन दिन की बैटरी लाइफ वाला फोन 13 हजार से कम में हुआ लॉन्च
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nokia G42 5G भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च हो चुका है। दरअसल, Nokia G42 5G की लॉन्चिंग से पहले ही फोन को लेकर कुछ खास स्पेसिफिकेशन की जानकारियां पेश कर दी गई थीं। वहीं लॉन्चिंग के साथ Nokia G42 5G की कीमत भी सामने आ चुकी है।

Nokia G42 5G की कीमत

Nokia G42 5G को कंपनी ने 12,599 रुपये में लॉन्च किया है। इस कीमत पर कंपनी ने फोन का 11 GB रैम वेरिएंट पेश किया है।

Nokia G42 5G की पहली सेल

लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने Nokia G42 5G की पहली सेल की जानकारी भी दी है। Nokia G42 5G की पहली सेल 15 सितंबर को रखी गई है।

ग्राहक Nokia G42 5G की खरीदारी अमेजन से कर सकते हैं। फोन की पहली सेल तय तारीख को दोपहर 12 बजे लाइव होगी।

ये भी पढ़ेंः Nokia G42 5G: प्रीमियम कलर और 11GB रैम के साथ आज आ रहा नोकिया का नया फोन, ये 5 खूबियां लुभा सकती हैं आपका दिल

Nokia G42 5G की खूबियां

प्रीमियम लुक- Nokia G42 5G को So Purple, So Grey मे खरीद सकते हैं। इसके अलावा, फोन So Pink में भी टीच किया गया है। फोन एक प्रीमियम लुक के साथ आता है।

लंबी बैटरी लाइफ- Nokia G42 5G को तीन दिन की लंबी बैटरी लाइफ के साथ लाया गया है। फोन के बॉक्स में 20W का चार्जर ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा, फोन 800 चार्ज साइकल के साथ आता है।

ट्रिपल कैमरा सेटअप- Nokia G42 5G को कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है। फोन 50MP मेन कैमरा के साथ आता है। इसके अलावा, सेल्फी के लिए 8MP कैमरा मिलता है।

पावरफुल प्रोसेसर- नोकिया के अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia G42 5G को Snapdragon 480+ 5G प्रोसेसर के साथ लाया गया है।

बड़ा डिस्प्ले-Nokia G42 5G को कंपनी ने 16.6cm HD डिस्प्ले के साथ पेश किया है। फोन 90Hz स्मूद रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है।

ये भी पढ़ेंः realme narzo 60x 5G: सुपर फास्ट 5G स्पीड वाला Smartphone कल मिलेगा सस्ता, जानें क्यों खरीदना चाहिए आपको ये फोन