Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

128GB स्टोरेज, 5000 mAh बैटरी और MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर वाला Oppo का ये फोन हो गया बहुत सस्ता, जानें ऑफर की डिटेल

अमेजन पर ओप्पो के Oppo A59 5G फोन को बहुत कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इस फोन की अगर यहां से खरीददारी की जाती है तो आपकी हजारों रुपये की बचत हो जाएगी। यहां इस फोन पर मिल रहे ऑफर्स और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Sat, 13 Jan 2024 07:00 AM (IST)
Hero Image
ओप्पो के इस फोन पर शानदार छूट मिल रही है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कम बजट में 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार ऑफर है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर ओप्पो के Oppo A59 5G फोन को बहुत कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इस फोन पर एक शानदार ऑफर दिया जा रहा है। हम यहां इसके स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

Oppo A59 5G कीमत और ऑफर्स

ओप्पो के इस 5जी स्मार्टफोन को 22 प्रतिशत छूट के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इसकी असली कीमत 17,999 रुपये है। लेकिन ऑफर के बाद प्रभावी कीमत 13,999 रुपये रह जाती है। इस हिसाब से देखेंगे तो इस सीधे तौर पर आपकी लगभग 4,000 रुपये की बचत हो रही है।

अगर आप Onecard क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो 1200 रुपये की इंस्टेंट छूट मिल सकती है। इस पर 630 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से नॉ-कॉस्ट-ईमआई का विकल्प ग्राहकों को दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Amazon Great Republic Day Sale: Oppo, Vivo और Samsung सहित इन स्मार्टफोन पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट, जानें डिटेल

Oppo A59 5G के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- ओप्पो के इस फोन में 6.65 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जो 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसका रेजॉल्यूशन 1612x720 पिक्सल का है।

प्रोसेसर- फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है।

रैम और स्टोरेज- इसमें 4 जीबी रैम मिलती है और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। इसकी रैम को 8जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- यह एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

बैटरी- पावर देने के लिए 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी दावा करती है फोन 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

कैमरा- बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टि्विटी- कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 Series: लॉन्च से पहले जानिए सैमसंग की अपकमिंग सीरीज के स्पेसिफिकेशन, इन खूबियों से होगी लैस