Move to Jagran APP

128GB स्टोरेज, 64MP AI कैमरा और 5000 mAh बैटरी वाले फोन की कीमत हुई बेहद कम, जानिए नया दाम और ऑफर्स

64MP AI कैमरा वाले Realme Narzo N55 स्मार्टफोन पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। लॉन्च के समय इसकी कीमत काफी ज्यादा थी। लेकिन प्राइस कट होने के बाद ये अमेजन पर कम कीमत में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इसमें पावर के लिए 5000 mAh की बड़ी बैटरी सहित कई खास स्पेक्स दिए गए हैं। आइए इसकी कीमत और ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 09 Mar 2024 07:30 AM (IST)
Hero Image
Realme Narzo N55 की कीमत कम हो गई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सस्ती कीमत में फोन खरीदने की चाहत रखने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी है। अगर आप किफायती प्राइस रेंज में कोई अच्छे स्पेक्स वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो अमेजन पर Realme के एक फोन को बहुत कम दाम में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। Realme Narzo N55 को खरीदने वालों की अच्छी खासी बचत हो सकती है। यहां इसकी कीमत और ऑफर्स के बारे में बताने वाले हैं।

कीमत और ऑफर्स

Realme Narzo N55 फोन की कीमत लॉन्चिंग के समय 10,999 रुपये थे। लेकिन अब इसे अमेजन से 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह फोन प्राइम ब्लू कलर और प्राइम ब्लैक ऑप्शन में आता है।

इस स्मार्टफोन को ग्राहक EMI ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं। इस पर कुछ चुनिंदा बैंकों के कार्ड से भुगतान करने पर डिस्काउंट मिल रहा है।

Realme का यह फोन 4GB+64GB स्टोरेज और 6GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है।

Realme Narzo N55 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: इसमें 6.72 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz और 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसका आस्पेक्स रेशियो 20:9 है।

प्रोसेसर: इसमें Mediatek Helio G88 चिपसेट मिलता है। इसको Mali-G52 MC2 ग्राफिक्स कार्ड के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा: फोन के बैक पैनल पर 64MP+2MP कैमरा सेटअप दिया जाता है। जबकि सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

बैटरी: रियलमी के इस फोन में 33 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

ओएस: फोन Realme UI 4.0 पर बेस्ड Android 13 ओएस के साथ मिलकर काम करता है।

कनेक्टिविटी: इसमें GPS, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें- बड़ी स्क्रीन पर ले पाएंगे IPL का मजा! Kodak ने लॉन्च की सस्ती कीमत में SE Smart TV सीरीज, जानिए कीमत और स्पेक्स