Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

12GB रैम 64MP कैमरा वाले iQoo Z7 Pro फोन की शुरू हुई सेल, मिल रहा 2 हजार रुपये का डिस्काउंट

iQoo Z7 Pro Smartphone Sale Start ग्राहक iQoo Z7 Pro को Amazon.in और iQoo.com से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। SBI और HDFC बैंक कार्ड पर 2000 रुपये की तत्काल छूट मिल रहा है। स्मार्टफोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600 एमएएच की बैटरी है। है। इस फोन का डिजाइन काफी प्रीमियम है और इसमें दमदार कैमरा देखने को मिलता है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 05 Sep 2023 09:40 PM (IST)
Hero Image
iQoo Z7 Pro स्मार्टफोन पर कई ऑफर्स और बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। iQoo ने पिछले हफ्ते भारत में अपना नया Z-सीरीज स्मार्टफोन, iQoo Z7 Pro लॉन्च किया। यह स्मार्टफोन अब देश में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें तो iQoo Z7 Pro में FHD+ डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक चिपसेट से लैस है।

स्मार्टफोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600 एमएएच की बैटरी है। iQOO Z7 Pro में 6.74-इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है , जिसमे फुल एचडी रेजॉल्यूशन है। इस फोन का डिजाइन काफी प्रीमियम है और इसमें दमदार कैमरा देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन पर कई ऑफर्स और बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है।

iQoo Z7 Pro की कीमत और ऑफर

ग्राहक iQoo Z7 Pro को Amazon.in और iQoo.com से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है - 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट जिनकी कीमत क्रमशः 23,999 रुपये और 24,999 रुपये है। iQoo Z7 Pro दो कलर ऑप्शन- ब्लू लैगून और ग्रेफाइट मैट में आता है।

लॉन्च ऑफर के तहत, स्मार्टफोन निर्माता SBI और HDFC बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये की तत्काल छूट दे रहा है। ग्राहक एक्सचेंज पर 2,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट और 6 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 64MP कैमरा और 66W चार्जिंग सपोर्ट से साथ भारत में लॉन्च हुआ iQOO Z7 Pro 5G

Qoo Z7 Pro की खूबियां

  • iQOO Z7 Pro में 6.74-इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है।
  • फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर के साथ आता है।
  • फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है।
  • iQOO के नए 5G फोन में 4,600mAh की बैटरी, जो 66W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है।
  • iQOO अभी भी 5G फोन के साथ रिटेल बॉक्स में एक चार्जर दे रहा है।
  • iQOO Z7 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का मैन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है।
  • सेल्फी के लिए फोन में सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है।