Vivo Y100i 5G: 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला फोन बिक्री के लिए हुआ पेश, जानें कीमत और खूबियां
वीवो की X100 Series में Vivo X100 और Vivo X100 Pro को पहले ही पेश किया जा चुका है। इसी कड़ी में तीसरे फोन Vivo Y100i 5G को भी लाया गया है। इस फोन की आज से बिक्री शुरू हो गई है। दरअसल Vivo Y100i 5G को चीन में लॉन्च किया गया था। यह फोन वीवो की ऑफिशियल चीनी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 28 Nov 2023 04:15 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो ने अपने यूजर्स के लिए हाल ही में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया था। कंपनी का नया स्मार्टफोन X100 Series में लॉन्च किया गया था।
मालूम हो कि वीवो की X100 Series में Vivo X100 और Vivo X100 Pro को पहले ही पेश किया जा चुका है। इसी कड़ी में तीसरे फोन Vivo Y100i 5G को भी लाया गया है। इस फोन की आज से बिक्री शुरू हो गई है।
दरअसल, Vivo Y100i 5G को चीन में लॉन्च किया गया था। यह फोन वीवो की ऑफिशियल चीनी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।Vivo Y100i 5G को लेकर कुछ जानकारियां भी नजर आ रही हैं।
Vivo Y100i 5G किन खूबियों के साथ हुआ पेश
Vivo Y100i 5G स्मार्टफोन को कंपनी 12GB Ram के साथ लेकर आई है। इसी के साथ फोन की स्टोरेज को लेकर भी जानकारियां मिली हैं। Vivo Y100i 5G को कंपनी 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लाई है।
वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी इस फोन को लेकर इसी महीने एक प्रेस कॉन्फ्ररेंस भी रख रही है। Vivo Y100i 5G स्मार्टफोन को लेकर कंपनी की यह प्रेस कॉन्फ्ररेंस 30 नवंबर को होने जा रही है।
Vivo Y100i 5G की कीमत
Vivo Y100i 5G की कीमत की बात करें तो इस फोन को दो कलर ऑप्शन- ब्लू और पिंक में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस फोन को 1599 yuan यानी लगभग 18800 रुपये में लॉन्च किया है। डिवाइस की बुकिंग आज (28th of November 2023) से की जा सकती है। ये भी पढ़ेंः OnePlus 12 भारतीय वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जनवरी में लॉन्च हो रहा Smartphone?Vivo Y100i 5G के स्पेसिफिकेशन
- प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट
- डिस्प्ले- 6.64 इंच LCD display with FHD+ रेजोल्यूशन
- कैमरा- 50MPP + 2MP बैक और 8MP फ्रंट कैमरा
- बैटरी- 5000 mAh battery के साथ 44W फास्ट चार्जिंग