12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा Honor Play 8T, कल होगी फोन की धमाकेदार एंट्री
Honor Play 8T Launching On 18 October 2023 Honor अपने यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए Honor Play 8T स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। फोन की लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा हो गया है। कंपनी यूजर्स के लिए नए डिवाइस को 18 अक्टूबर यानी कल ही लॉन्च करने जा रही है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 17 Oct 2023 03:41 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor अपने यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए Honor Play 8T स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। फोन की लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा हो गया है।
कंपनी यूजर्स के लिए नए डिवाइस को 18 अक्टूबर यानी कल ही लॉन्च करने जा रही है। फोन का ऑफिशियल पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर के साथ नए स्मार्टफोन का डिजाइन भी सामने आया है।
किन खूबियों के साथ आ रहा है नया फोन
Honor Play 8T स्मार्टफोन के पोस्टर से डिवाइस के कुछ की स्पेसिफिकेशन को लेकर भी जानकारी सामने आई है। कंपनी ने फोन की बैटरी, कैमरा और डिस्प्ले से जुड़ी जानकारियां पेश की हैं। इसके अलावा फोन की रैम और स्टोरेज को लेकर भी जानकारियां साफ हो चुकी हैं।
ये भी पढे़ेंः 8GB रैम 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च OPPO का ये बजट फोन, स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेगा धांसू कैमरा
Honor Play 8T के की स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले- Honor Play 8T स्मार्टफोन को पंच होल डिस्प्ले और 850 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है।
- रैम और स्टोरेज- Honor Play 8T स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है।
- कैमरा- Honor का नया स्मार्टफोन को 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप के साथ लाया जा रहा है।
- बैटरी- Honor का नया स्मार्टफोन Honor Play 8T 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ एंट्री करने जा रहा है।
बता दें, Honor का नया स्मार्टफोन Honor Play 8T कल चीन में लॉन्च किया जा रहा है। डिवाइस के लॉन्च होने की आधिकारिक पुष्टी हो चुकी है। हालांकि, फोन के बाकी के स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर अभी तक किसी तरह की जानकारियां सामने नहीं आई हैं।