6GB तक रैम वाले फोन पर मिल रही तगड़ी डील, 7 हजार रुपये से कम में खरीदें नया डिवाइस
अगर आईफोन खरीदने के लिए बजट नहीं बना पा रहे हैं तो 7 हजार रुपये से कम वाले एंड्रॉइड फोन में इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहक इस एंड्रॉइड फोन की खरीदारी कम दाम में कर सकते हैं। दरअसल हम यहां TECNO Spark Go 2024 स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं। इस फोन को आप मात्र 6699 रुपये में अपना बना सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आईफोन का डायनैमिक आइलैंड फीचर अब एंड्रॉइड फोन में भी मिलने लगा है। अगर आईफोन खरीदने के लिए बजट नहीं बना पा रहे हैं तो 7 हजार रुपये से कम वाले एंड्रॉइड फोन में इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जी हां, ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहक इस एंड्रॉइड फोन की खरीदारी कम दाम में कर सकते हैं। दरअसल, हम यहां TECNO Spark Go 2024 स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं। इस फोन को आप मात्र 6699 रुपये में अपना बना सकते हैं।
कहां से खरीदें फोन
TECNO Spark Go 2024 स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं।TECNO Spark Go 2024 स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदते हैं तो 6350 रुपये तक का मैक्सिमम डिस्काउंट पा सकते हैं। इस डिस्काउंट को एक्सचेंज ऑफर में पाया जा सकता है। पुराना फोन देने पर नए डिवाइस पर डिस्काउंट पा सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः 200MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च होगा Redmi Note 13 Pro+, ऐसी होंगी खूबियां
TECNO Spark Go 2024 की खूबियां
टेक्नो का यह फोन एपल आईफोन के डायनैमिक आइलैंड फीचर जैसे डायनैमिक पोर्ट फीचर के साथ आता है। कंपनी का यह डिवाइस 90hz डॉट इन डिस्प्ले के साथ लाया गया है। कम कीमत में आने वाले इस फोन में यूजर को साइड एज फिंगरप्रिंट अनलॉकिंग सिस्टम मिलता है। टेक्नो का यह फोन डुअल स्पीकर के साथ आता है। TECNO Spark Go 2024 स्मार्टफोन को कंपनी सुपर बिग मेमोरी के साथ लाती है। फोन 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। मेमोरी इन्फ्यूजन टेक्नोलॉजी के साथ फोन में 6GB रैम मिलती है।TECNO Spark Go 2024 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
- TECNO Spark Go 2024 स्मार्टफोन को कंपनी UniSOC T606 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लाती है।
- TECNO Spark Go 2024 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ लाया गया है।
- TECNO Spark Go 2024 स्मार्टफोन को 13MP रियर और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।