Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Taj Hotel Data Breach: ताज होटल से 15 लाख ग्राहकों की पर्सनल डेटा लीक, स्कैमर्स कर रहे 5,000 डॉलर की मांग

Taj Hotel Data Leak Dnacookies द्वारा ताज होटल समूह के जिस ग्राहक डेटा का उल्लंघन किया गया वह 2014 से 2020 तक का है। धमकी देने वाले ने यह भी दावा किया कि कस्टमर्स डेटा का खुलासा अब तक किसी को नहीं किया गया है। Dnacookies नाम के हैकर ग्रुप से धमकी देने वाले एक स्कैमर ने पूरे डेटासेट के लिए 5000 डॉलर की मांग की है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 24 Nov 2023 06:11 PM (IST)
Hero Image
Taj Hotel डेटा लीक में करीब 15 लाख लोगों की पर्सनल जानकारी लीक की गई हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की स्वामित्व वाले ताज होटल से डेटा लीक (Taj Hotel Data Breach Case) का मामला सामने आया है। रिपोर्ट की माने तो डेटा लीक में करीब 15 लाख लोगों की पर्सनल जानकारी लीक की गई हैं।

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (Indian Hotels Company Limited) की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक अटैकर डैनी कुकीज हैं। हैकर्स ने खुलासा किया है कि लीक हुई डेटा साल 2014-2020 के बीच की है।

मांगी गई है फिरौती

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक, 'Dnacookies' नाम के हैकर ग्रुप से धमकी देने वाले एक स्कैमर ने पूरे डेटासेट के लिए 5,000 डॉलर की मांग की है, जिसमें एड्रेस, सब्सक्रिप्शन आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी (PII) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy A34 को मिलना शुरू हुआ Android 14 अपडेट, मिले ये खास फीचर

Dnacookies द्वारा ताज होटल समूह के जिस ग्राहक डेटा का उल्लंघन किया गया वह 2014 से 2020 तक का है। धमकी देने वाले ने यह भी दावा किया कि कस्टमर्स डेटा का खुलासा अब तक किसी को नहीं किया गया है और फिरौती मांगने से पहले उसने तीन शर्तें रखी हैं।

स्कैमर ने रखी कंपनी के सामने 3 शर्तें

ET की रिपोर्ट के अनुसार Dnacookies ने पूरे डेटासेट के लिए $5,000 (4,16,549 के बराबर) की मांग की है, जिसमें ताज होटल समूह के ग्राहकों की बहुत सारी व्यक्तिगत जानकारी शामिल है, जिसमें उनके एड्रेस, सब्सक्रिप्शन आईडी, मोबाइल शामिल हैं। Dnacookies द्वारा ताज होटल समूह के जिस ग्राहक डेटा का उल्लंघन किया गया वह 2014 से 2020 तक का है। रिपोर्ट की माने तो इस डेटा को डार्कवेब पर बेचा जा रहा है।

डेटा उल्लंघनों के लिए सरकार जुर्माना

डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन (DPDP) अधिनियम डेटा उल्लंघन के प्रत्येक उदाहरण के लिए व्यवसायों (डेटा फिड्यूशियरी) पर 250 करोड़ रुपये तक का जुर्माना और ऐसे सभी उल्लंघनों के लिए अधिकतम 500 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की सिफारिश करता है।

ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले Redmi K70 Pro के फीचर्स और डिजाइन का हुआ खुलासा, जानें कीमत और खूबीयां

ताज होटल डेटा उल्लंघन पर IHCL ने दी प्रतिक्रिया

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हमें किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में पता चला है जो सीमित ग्राहक डेटा सेट के कब्जे का दावा कर रहा है, जो गैर-संवेदनशील प्रकृति का है। होटल ग्रुप ने यह भी स्वीकार किया कि साइबर सुरक्षा निगरानीकर्ता और भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-IN) को उल्लंघन के बारे में पता है। बता दें, IHCL ताज, सेलेक्शन्स (SeleQtions), विवांता (Vivanta) और जिंजर (Ginger) सहित अन्य के तहत कई हॉस्पिटैलिटी प्रॉपर्टीज का संचालन करता है।