16GB रैम और 100W फास्ट चार्जिंग वाली Honor की नई सीरीज आज होगी लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ आएंगे स्मार्टफोन
जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए एक नई सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। हम Honor 200 सीरीज की बात कर रहे हैं जिसे आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में दो फोन है जिसमें Honor 200 और Honor 200 pro को शामिल किया गया है। इन फोन के बारे में बहुत सी जानकारी सामने आ गई है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से चर्चा में रहने के बाद, आखिरकार आज ऑनर अपनी नई सीरीज लटेस्ट सीरीज Honor 200 सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज को पहले ही ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया गया है और इस लाइनअप में दो डिवाइस Honor 200 और Honor 200 Pro शामिल हैं।
ये डिवाइस Honor 90 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किए जाएंगे क्योंकि Honor 100 सीरीज को भारत में लॉन्च नहीं किया गया था। इसके अलावा लॉन्च से पहले ही फोन के बहुत से फीचर्स ऑनलाइन साने आ गए है। यहां हम इस फोन से जुड़ी सारी अहम बातों के बारे में जानेंगे।
Honor 200 सीरीज इंडिया लॉन्च इवेंट
- भारत में Honor 200 सीरीज को आज यानी 18 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे(IST) लॉन्च किया जाएगा।
- बता दें कि कंपनी ने अमेजन पर इस फोन को लेकर एक डेडिकेटेड वेबपेज तैयार किया है, जिसमें फोन से जुड़े बहुत से डिटेल और जानकारी दी गई है।
- अगर आप इस लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीम देखना चाहते हैं तो कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल पर जाकर आसानी से देख सकते हैं।
Honor 200 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: इन डिवाइस में 6.7-इंच FHD+ कर्व्ड OLED पैनल होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा।प्रोसेसर: Honor 200 के दिल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC होगा, जिसे 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा
रियर कैमरा: Honor 200 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP का टेलीफ़ोटो सेंसर शामिल होगा।
फ्रंट कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें आगे की तरफ 50MP का स्नैपर होगा।बैटरी, चार्जिंग: इस डिवाइस में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी होगी।