Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Honor 90 5G: 19GB रैम और 200MP कैमरा वाला फोन इन फीचर्स के साथ होगा लॉन्च, ये हैं Smartphone की पांच खास बातें

Honor 90 5G India Launch Today 200MP कैमरा और 512GB तक इन बिल्ट स्टोरेज वाला तगड़ा Honor 90 5G स्मार्टफोन आज लॉन्च होने जा रहा है। फोन आज दोपहर साढ़े 12 बजे लॉन्च होगा। मालूम हो कि फोन (Honor 90 5G) को कंपनी ने चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया है। फोन आपका दिल जीत सकता है क्योंकि डिवाइस में 7GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलने जा रहा है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 14 Sep 2023 10:10 AM (IST)
Hero Image
Honor 90 5G: 19GB रैम और 200MP कैमरा वाला फोन इन फीचर्स के साथ होगा लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Honor 90 5G India Launch Today: 200MP कैमरा और 512GB तक इन बिल्ट स्टोरेज वाला तगड़ा Honor 90 5G स्मार्टफोन आज लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन को आज दोपहर भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा रहा है।

मालूम हो कि फोन (Honor 90 5G) को कंपनी ने चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया है। इस फोन को इसी साल मई में पहली बार लॉन्च किया गया है।

अब दमदार फीचर्स के साथ फोन भारतीय बाजारों में लाया जा रहा है। फोन (Honor 90 5G) की लॉन्चिंग से पहले ही इसके कुछ की स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं।

आइए जानते हैं, Honor 90 5G की कौन-से फीचर्स इसे आपके लिए खास बनाते हैं-

ज्यादा रैम और स्टोरेज

Honor 90 5G आपका दिल जीत सकता है, क्योंकि फोन को 19GB तक रैम ऑप्शन के साथ लाया जा रहा है। फोन में 7GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिल सकता है। इसके साथ ही फोन में 512GB तक इन बिल्ट स्टोरेज मिलेगी। फोन भारत में (8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट के साथ लाया जा सकता है।

शानदार कैमरा क्वालिटी

Honor 90 5G को कंपनी ने चीन में 200-megapixel प्राइमरी सेंसर के साथ पेश किया है। इसके अलावा, ट्रिपल कैमरा सेटअप पर लाया गया यह फोन12-megapixel अल्ट्रा-वाइड और 2-megapixel मैक्रो लेंस के साथ आता है। फोन में सेल्फी क्लिक करने के लिए 50-megapixel सेंसर मिलता है।

आकर्षक रंग

Honor 90 5G को कंपनी Diamond Silver, Emerald Green, Midnight Black और Peacock Blue जैसे आकर्षक रंगों में पेश करती है। फोन को भारतीय ग्राहकों के लिए भी इन कलर ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है।

दमदार बैटरी

Honor 90 5G को भारतीय ग्राहकों के लिए 5,000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ लाया जा रहा है । इसी के साथ यूजर्स को फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

प्रोसेसर और कनेक्टिविटी फीचर्स

Honor नए स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट के साथ ला रहा है। कंपनी का दावा है कि फोन 720p वीडियो क्वालिटी पर 20 घंटे तक चल सकता है। फोन में Bluetooth 5.2, 5G, 4G LTE, dual-band Wi-Fi, GPS, NFC जैसे फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ेंः POCO M6 Pro 5G Sale: 128GB वाला डबल स्टोरेज वेरिएंट 11 हजार से कम में मिल रहा आज, जानें कीमत और ऑफर डिटेल

HTech India भारत में इस फोन को आज दोपहर साढ़े 12 बजे लॉन्च करने जा रही है। Honor 90 5G फोन को अमेजन पर लिस्ट किया गया है।