Honor 90 5G: 19GB रैम और 200MP कैमरा वाला फोन इन फीचर्स के साथ होगा लॉन्च, ये हैं Smartphone की पांच खास बातें
Honor 90 5G India Launch Today 200MP कैमरा और 512GB तक इन बिल्ट स्टोरेज वाला तगड़ा Honor 90 5G स्मार्टफोन आज लॉन्च होने जा रहा है। फोन आज दोपहर साढ़े 12 बजे लॉन्च होगा। मालूम हो कि फोन (Honor 90 5G) को कंपनी ने चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया है। फोन आपका दिल जीत सकता है क्योंकि डिवाइस में 7GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलने जा रहा है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 14 Sep 2023 10:10 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Honor 90 5G India Launch Today: 200MP कैमरा और 512GB तक इन बिल्ट स्टोरेज वाला तगड़ा Honor 90 5G स्मार्टफोन आज लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन को आज दोपहर भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा रहा है।
मालूम हो कि फोन (Honor 90 5G) को कंपनी ने चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया है। इस फोन को इसी साल मई में पहली बार लॉन्च किया गया है।
अब दमदार फीचर्स के साथ फोन भारतीय बाजारों में लाया जा रहा है। फोन (Honor 90 5G) की लॉन्चिंग से पहले ही इसके कुछ की स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं।
आइए जानते हैं, Honor 90 5G की कौन-से फीचर्स इसे आपके लिए खास बनाते हैं-
ज्यादा रैम और स्टोरेज
Honor 90 5G आपका दिल जीत सकता है, क्योंकि फोन को 19GB तक रैम ऑप्शन के साथ लाया जा रहा है। फोन में 7GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिल सकता है। इसके साथ ही फोन में 512GB तक इन बिल्ट स्टोरेज मिलेगी। फोन भारत में (8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट के साथ लाया जा सकता है।