Move to Jagran APP

200MP कैमरा, 16GB तक रैम और दिलचस्प डिजाइन के साथ लॉन्च हुई Xiaomi Redmi Note 13 सीरीज, जानें कीमत और खूबियां

Xiaomi Redmi Note 13 Series Launched शाओमी ने Redmi Note 13 Series लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन Redmi Note 13 Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ को पेश किया है। इस सीरीज के Redmi Note 13 फोन को चार वेरिएंट में लाया गया है। Redmi Note 13 को करीब 13900 रुपये में लॉन्च किया गया है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 21 Sep 2023 07:59 PM (IST)
Hero Image
200MP कैमरा, 16GB तक रैम और दिलचस्प डिजाइन के साथ लॉन्च हुई Xiaomi Redmi Note 13 सीरीज
नई दिल्ली, टेक डेस्क। शाओमी ने Redmi Note 13 Series लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ को पेश किया है। इस आर्टिकल में इन तीनों ही स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे रहे हैं-

Redmi Note 13, शुरुआती कीमत CNY 1,199 (करीब 13,900 रुपये)

  • रैम और स्टोरेज- 6GB + 128GB, 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB
  • डिस्प्ले- Redmi Note 13 फोन को 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है।
  • प्रोसेसर- को कंपनी ने MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट के साथ पेश किया है।
  • कैमरा- फोन को 100MP+2MP बैक और 16MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।
  • बैटरी- Redmi Note 13 फोन को 5,000 बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।
  • कलर- Redmi Note 13 को तीन कलर ऑप्शन Black, White और Blue में खरीद सकते हैं।

Redmi Note 13 Pro Series शुरुआती कीमत CNY 1,499 (करीब 17,400 रुपये)

  • रैम और स्टोरेज- Redmi Note 13 Pro को 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB ऑप्शन में लाया गया है।
  • Redmi Note 13 Pro+ फोन को 12GB + 256GB, 16GB + 512GB और 16GB + 512GB ऑप्शन में लाया गया है।
  • डिस्प्ले- Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ को 6.67 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है।
  • प्रोसेसर- Redmi Note 13 Pro को कंपनी ने Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट और Redmi Note 13 Pro+ को MediaTek Dimensity 7200 Ultra चिपसेट के साथ पेश किया है।
  • कैमरा- दोनों ही फोन को 200MP+8MP+ 2MP बैक और 16MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।
  • बैटरी- Redmi Note 13 Pro फोन को 5,000 बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है। वहीं, Redmi Note 13 Pro को 5,000 बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।
  • कलर- Redmi Note 13 Pro को चार कलर ऑप्शन Black, Blue, White और Silver में खरीद सकते हैं। वहीं, Redmi Note 13 Pro+ को तीन कलर ऑप्शन White, Black और Silver में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Best Smartphone Under 15K: Nokia से लेकर Realme तक, दमदार फीचर वाले ये स्मार्टफोन कम बजट में जीत सकते हैं दिल

Redmi Note 13 की कीमत

Redmi Note 13 स्मार्टफोन को कंपनी ने चार वेरिएंट में पेश किया है-

  • 6GB + 128GB - CNY 1,199 (करीब 13,900 रुपये)
  • 8GB + 128GB - CNY 1,299 (करीब 15,100 रुपये)
  • 8GB + 256GB - CNY 1,499 (करीब 17,400 रुपये)
  • 12GB + 256GB - CNY 1,699 (करीब 19,700 रुपये)

Redmi Note 13 Pro की कीमत

Redmi Note 13 Pro को कंपनी ने पांच रैम और स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है।

  • 8GB + 128GB - CNY 1,499 (करीब 17,400 रुपये)
  • 8GB + 256GB - CNY 1,699 (करीब 19,700 रुपये)
  • 12GB + 256GB - CNY 1,899 (करीब 22,000 रुपये)
  • 12GB + 512GB - CNY 1,999 (करीब 23,100 रुपये)
  • 16GB + 512GB - CNY 2,099 (करीब 24,300 रुपये)

Redmi Note 13 Pro+ की कीमत

इस सीरीज का सबसे प्रीमियम Redmi Note 13 Pro+ को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है।

  • 12GB + 256GB - CNY 1,999 (करीब 22,800 रुपये)
  • 12GB + 512GB- CNY 2,199 (करीब 25,100 रुपये)
  • 16GB + 512GB- CNY 2,299 (करीब 26,200 रुपये)