Cyber Attacks: दुनिया भर में साइबर अटैक के तेजी से बढ़ रहे मामले, भारत के सिर पर भी मंडरा रहे खतरे के बादलः रिपोर्ट
साइबर अटैक के बढ़ते मामलों को लेकर Check Point Software Technologies Ltd की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोट् में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस साल के पहली तिमाही में दुनिया भर में साइबर अटैक के मामलों में पिछली तिमाही के मुकाबले 28 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई है। भारत में एक संस्थान को 2024 की पहली तिमाही में प्रति सप्ताह औसतन 2807 हमलों का सामना करना पड़ा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल समय में साइबर अपराध भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। साइबर अटैक के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है।
साइबर अटैक के इन बढ़ते मामलों को लेकर Check Point Software Technologies Ltd की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है।
साइबर अटैक के तेजी से बढ़ रहे मामले
इस रिपोट् में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल के पहली तिमाही में दुनिया भर में साइबर अटैक के मामलों में पिछली तिमाही के मुकाबले 28 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई है।रिपोर्ट की मानें, भारत में एक संस्थान को 2024 की पहली तिमाही में प्रति सप्ताह औसतन 2,807 हमलों का सामना करना पड़ा है। यह साल-दर-साल 33% की वृद्धि को दिखाता है।
इस आंकड़े के साथ भारत दुनिया भर में साइबर अटैक के सबसे ज्यादा लक्षित देशों में से एक बन गया है।
ये भी पढ़ेंः Cyber Security: Jio, Airtel और Vi को क्यों दिया गया 28000 से ज्यादा मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक करने का निर्देश, ये हैं इसके पीछे की बड़ी वजह