Move to Jagran APP

LTE वायरलेस फीचर से लैस हैं ये 5 लैपटॉप

हम अपनी इस खबर में आपको ऐसे ही कुछ लैपटॉप के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो LTE फीचर से लैस है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Sun, 08 Oct 2017 04:26 PM (IST)
LTE वायरलेस फीचर से लैस हैं ये 5 लैपटॉप

नई दिल्ली (जेएनएन)। मौजूदा समय में लैपटॉप निर्माता कंपनियां हाई-टेक फीचर्स से लैस लैपटॉप बाजार में पेश कर रही हैं। ऐसे में यूजर्स की डिमांड को देखते हुए अब स्मार्टफोन के बाद LTE फीचर को लैपटॉप में भी शामिल किया गया है। इस फीचर की मदद से आप लैपटॉप में कहीं भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम अपनी इस खबर में आपको ऐसे ही कुछ लैपटॉप के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो LTE फीचर से लैस है।

Lenovo ThinkPad X1 Carbon

यह थिंकपैड X1 सीरिज में सबसे पतला और हल्का लैपटॉप है। इसमें 14 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह 16 जीबी DDR3 रैम से लैस है। साथ ही, इसमें 1TB PCIe सॉलिड-स्टेट ड्राइव (SSD) मौजूद है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन X7 LTE-A WAN दिया गया है। इसमें थंडरबोल्डटीएम 3 पोर्ट्स और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स दिए गए हैं। यह पहले से ज्यादा सुरक्षित है। इसमें बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन सिस्टम भी दिया गया है। इसकी बैटरी 15.5 घंटे तक चल सकती है। यह लैपटॉप फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

Image result for Lenovo ThinkPad X1 Carbon

Dell Latitude 5285

डेल लैटिट्यूड 5285 में 12.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1280 पिक्सल है। लैपटॉप में इंटेल कोर i7 vPro प्रोसेसर, 16 जीबी रैम और 1TB PCIe SSD दी गई है। लैपटॉप में इन्क्रिप्शन और फेशियल रिकॉग्निशन के लिए माइक्रोसॉफ्ट का विंडो हेल्लो फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम दिया गया है।

Lenovo ThinkPad X1 Yoga

लेनोवो थिंकपैड X1 योगा लैपटॉप में थिंकपैड X1 कार्बन की तरह ही सिक्योरिटी फीचर और पोर्ट्स दिए गए हैं। यह 15 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। इसमें 14 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले और इंटेल आईरिस ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप के डिस्प्ले को आप 360 डिग्री में रोटेट कर सकते हैं। यह लैपटॉप इंटेल कोर i7-7600U vPro CPU, 16 जीबी DDR3 रैम और 1TB PCIe SSD से लैस है।

Samsung Galaxy Book 12

सैमसंग के गैलेक्सी बुक 12 एक 2 इन 1 लैपटॉप है। यह टचपैड, कम्फर्टेबल की-बोर्ड और किकस्टैंड डिजाइन से लैस है। इसमें 12 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 21 60 x 1440 पिक्सल है।

Lenovo ThinkPad T470

लेनोवो थिंकपैड टी 470 में 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही, इसमें कई पोर्ट्स मौजूद है। यह लैपटॉप i7-7600U vPro सीपीयू, 32 जीबी DDR3 रैम और 1TB SSD दी गई है। इसमें आपको वायरलेस डाटा के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन X7 का विकल्प भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: 

जियो और एयरटेल की टक्कर में बीएसएनएल का दिवाली लक्ष्मी ऑफर, मिल रहा 50 फीसद अतिरिक्त टॉकटाइम

ऑनलाइन सेल में टीवी, लैपटॉप पर 20000 और स्मार्टफोन पर 5000 रु तक की छूट

आइडिया 199 प्लान Vs एयरटेल 199 प्लान Vs जियो 149 प्लान, कौन है बेहतर