AC Tips: एसी की एफिशिएंसी और बिजली बिल कम करने के लिए 5 जरूरी टिप्स, जेब पर नहीं पड़ेगा असर
बरसात के मौसम में एसी कम चलने लगा है लेकिन फिर भी बिजली खर्च पर कोई असर नहीं पड़ रहा है तो हो सकता है कि आप कुछ मिस्टेक कर रहे हों। जिसकी वजह से ज्यादा बिजली बिल आ रहा है। बिजली खर्च कम करने के लिए आपको कुछ गलतियों का खास ख्याल रखना है। ऐसा करने से न सिर्फ बिजली खर्च कम होगा बल्कि उसकी एफिशिएंसी भी बेहतर होगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों की तुलना में बरसात के मौसम में कम एसी का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोगों के पास बिजली बिल हजारों में आता है। ऐसा क्यों? तो इसका कई सारे कारण हो सकते हैं। जैसे अगर आप गलत तरीके एसी इस्तेमाल कर रहे हैं तो बिजली खर्च बहुत ज्यादा हो जाएगा। यहां हम एसी की एफिशिएंसी के बेहतर करने और बिजली बिल को कम करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स देने वाले हैं। इन्हें फॉलो कर लिया तो पहले की तुलना में बिजली खर्च काफी हद तक कम हो जाएगा।
सही टेंपरेचर का इस्तेमाल
बरसात के मौसम में एसी को गलत टेंपरेचर पर चलाने की वजह से उमस और चिपचिपे जैसी स्थिति बन सकती है और बिजली खर्च भी बढ़ सकता है। ऐसे में इस मौसम में जरूरी है कि आप एसी को सही टेंपरेचर पर सेट करके रखें। 22 से 26 से को मौसम के हिसाब से अनूकूल टेंपरेचर माना जाता है। वहीं, 24 को स्टैंडर्ड माना जाता है। ऐसा करने से आपका बिजली खर्च पहले से काफी कम हो जाएगा।
कम करें एसी का इस्तेमाल
जाहिर तौर पर गर्मियों से सीजन में एसी ज्यादा टाइम चलता है, लेकिन अब बारिश का मौसम आ चुका है तो आप एसी चलाने के टाइम को कम कर सकते हैं। यदि पहले 5 घंटा एसी चलता था तो अब कोशिश करें कि 1 से डेढ़ घंटे में ही आपका काम चल जाए। ऐसा करने से आप नोटिस करेंगे कि बिजली खर्च पहले से कम हो गया है।