Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाला Oppo का 5G स्मार्टफोन मिल रहा 2500 रुपये सस्ता, ऑफर डिटेल्स

Oppo F27 5G स्मार्टफोन भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च हुआ है। ओप्पो के इस फोन को भारत में अमेजन फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। ओप्पो के इस फोन को ऑनलाइन 2500 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। यह फोन मीडियाटेक के Dimensity 6300 प्रोसेसर 8GB तक की रैम के साथ मार्केट में उतारा गया है।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Thu, 22 Aug 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
Oppo F27 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo F27 5G स्मार्टफोन की भारत में सेल शुरू हो चुकी है। ओप्पो का ये स्मार्टफोन मीडियाटेक के Dimensity 6300 प्रोसेसर, 8GB तक की रैम के साथ लाया गया है। इसके कैमरा स्पेक्स की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Oppo F27 5G स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित ColorOS 14 पर रन करता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Oppo F27 5G की कीमत और ऑफर्स

Oppo F27 5G स्मार्टफोन को 8GB रैम के साथ दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन का 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 22,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 24,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह फोन ग्रीन और ऑरेंज दो कलर ऑप्शन में आता है।

ऑफर्स की बात करें तो Oppo F27 5G स्मार्टफोन को अमेजन या फ्लिपकार्ट से खरीदने पर एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, फेडरेल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई और वनकार्ड के कार्ड्स पर 2500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Oppo F27 5G की खूबियां

डिस्प्ले: Oppo के इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया है। इसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स है।

प्रोसेसर और रैम: Oppo F27 5G स्मार्टफोन में MediaTek का Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8GB की LPDDR4X RAM दी गई है। यह फोन 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा: Oppo F27 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। इस फोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Oppo F27 5G Launch: 45W फास्ट चार्जिंग वाला फोन भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ 256GB स्टोरेज

सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स: ओप्पो का यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित ColorOS 14 पर रन करता है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, GPS, और a USB Type-C पोर्ट दिया गया है।