Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

5000mAh बैटरी और 108MP कैमरा के साथ आते हैं ये सस्ते स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Best Camera Phone कई और ब्रांड भी कम कीमत में 108 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप और 5000 mAh बैटरी ऑफर कर रहे हैं। यदि आप कैमरा लवर हैं और कम कीमत में ज्यादा मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन खोज रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस लिस्ट में सैमसंग OnePlus जैसे कई पॉपुलर ब्रांडस के फोन शमैल हैं। इन फोन की कीमत भी बजट में है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 13 Aug 2023 06:26 PM (IST)
Hero Image
कम कीमत में 108 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप और 5,000 mAh बैटरी के साथ आने वाले फोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। पिछले महीने कई स्मार्टफोन कंपनियों ने कई दमदार स्मार्टफोन को पेश किया। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन को 108MP मोबाइल कैमरा सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत 20 हजार से कम है। कई और ब्रांड भी कम कीमत में 108 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप और 5,000 mAh बैटरी ऑफर कर रहे हैं। यदि आप कैमरा लवर हैं और कम कीमत में ज्यादा मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन खोज रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है।

Realme C53

पिछले महीने चीन की जानी मानी कंपनी Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme C53 को लॉन्च किया। यह 10 हजार प्राइस सेगमेंट का पहला ऐसा फोन है,जो 108MP कैमरा के साथ आता है। Realme C53 में 6.74 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले मिलता है।

इस स्मार्टफोन में 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में पोर्ट्रेट लेंस के साथ 108MP का बड़ा प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को भारत में 4 अप्रैल को लॉन्च किया गया था। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 108-मेगापिक्सल सेंसर, 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। स्मार्टफोन 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

Samsung Galaxy F54 5G

Samsung Galaxy F54 5G 6.7 इंच के एमोलेड डिस्प्ले है। बैटरी की बात करें तो डिवाइस में 6000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। कैमरे की बात करें तो Galaxy F54 5G 108 MP (OIS) नो शेक कैमरा फीचर के साथ लाया गया है। फोन में 8 MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 MP का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy F54 5G में 32 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Infinix Note 30 5G

Infinix Note 30 5G में 6.78-इंच का डिस्प्ले है जिसमें फुल एचडी + 2460×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिवाइस मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर से लैस है। हैंडसेट में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 108MP का प्राइमरी लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और एक AI कैमरा है। स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है जिसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

POCO X5 Pro

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की स्क्रीन से Full HD+ Xfinity AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108 MP का मेन बैक कैमरा लगा हुआ है। इसके साथ ही 8 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड और 2 MP का तीसरा मैक्रो कैमरा फ्लैश लाइट के साथ मौजूद है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। फोन से 4K पर 30 एफ़पीएस के साथ वीडियो बना सकेंगे।पोको X5 प्रो 5जी में 5,000 mAh की बैटरी दी गयी है। कंपनी ने फोन में 67 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया है।