Move to Jagran APP

खरीदेगें Smartphone Free मिलेगी Smartwatch, दाम भी 10 हजार रुपये से कम

10 हजार रुपये के बजट में एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की साबित होगी। आप कम बजट में itel S24 खरीद सकते हैं। इस फोन को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। खास बात ये है कि पहले खरीदारी करने वाले ग्राहकों को आइटल का नया फोन फ्री स्मार्टवॉच के साथ ऑफर किया जा रहा है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 25 Apr 2024 07:00 AM (IST)
Hero Image
Smartphone खरीदने पर फ्री मिलेंगे ईयरबड्स, चेक करें डील
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आइटल ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए itel S24 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी ने 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ पेश किया है।

खास बात ये है कि इस फोन को कंपनी 10,999 रुपये में लॉन्च किया है। आप फोन की खरीदारी जल्दी करते हैं तो साथ में स्मार्टवॉच भी दी जाएगी।

पहले 500 ग्राहकों के लिए खास ऑफर

दरअसल, कंपनी itel S24 स्मार्टफोन के साथ 999 रुपये की स्मार्टवॉच दे रही है। यानी 10,999 रुपये चुकाने पर आपको स्मार्टफोन के साथ वॉच भी दी जा रही है।

हालांकि, कंपनी इस ऑफर को कुछ ही लिमिटेड ग्राहकों को दे रही है। फोन की खरीदारी करने वाले पहले 500 ग्राहक इस कीमत पर वॉच भी पा सकेंगे। इतना ही नहीं, इस फोन की खरीदारी बैंक ऑफर के साथ करते हैं तो 2000 रुपये तक की बचत की जा सकेगी।

कहां से करें फोन की खरीदारी

आइटल के नए फोन की खरीदारी अमेजन से की जा सकती है। फोन को कंपनी एक ही वेरिएंट 8GB+128GB में पेश करती है। फोन की खरीदारी दो कलर ऑप्शन Dawn White और Starry Black में कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

itel S24 स्मार्टफोन के स्पेक्स

प्रोसेसर- itel S24 स्मार्टफोन को कंपनी MediaTek Helio G91चिपसेट दिया गया है। 

डिस्प्ले: फोन में 6.6 इंच HD+ 720x1,612 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्टज का है।

रैम और स्टोरेज- आइटल फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 8GB वर्चुअल रैम भी मिलती है।

कैमरा: आइटल फोन में 108MP सैमसंग HM6 ISOCELL सेंसर के साथ आता है। फोन इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ आता है। फोन 8MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

बैटरी: फोन में18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh बैटरी दी गई है। फोन 5 घंटे की नॉनस्टॉप गेमिंग और 7.5 घंटे वीडियो वॉच के साथ काम करेगा।

अन्य खूबियां: इसमें डुअल डीटीएस स्पीकर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4G और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।