5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ रहा Realme का सबसे पतला 5G फोन, आज हो रहा लॉन्च
रियलमी आज अपने यूजर्स के लिए एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। हम यहां रियलमी के realme C67 5G फोन की बात कर रहे हैं। इस फोन को लेकर कंपनी पिछले कुछ दिनों से लगातार टीजर जारी कर रही है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी फोन का डिजाइन भी रिवील कर चुकी है।रियलमी का नया स्मार्टफोन वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP54 रेटिंग के साथ लाया जा रहा है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 14 Dec 2023 07:00 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी आज अपने यूजर्स के लिए एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। हम यहां रियलमी के realme C67 5G फोन की बात कर रहे हैं। इस फोन को लेकर कंपनी पिछले कुछ दिनों से लगातार टीजर जारी कर रही है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी फोन का डिजाइन भी रिवील कर चुकी है।
किन खूबियों के साथ आ रहा नया स्मार्टफोन
रियलमी का नया स्मार्टफोन वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP54 रेटिंग के साथ लाया जा रहा है। फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह फोन फर्स्ट एवर वॉटर रेजिस्टेंट टेक्नोलॉजी के साथ लाया जा रहा है।
इसके अलावा, रियलमी का नया स्मार्टफोन यूजर के लिए स्मूद कनेक्टिविटी के साथ लाया जा रहा है। कंपनी ने फोन की बैटरी और चार्जिंग स्पीड को लेकर भी जानकारियां दी हैं।
बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होगा फोन
realme C67 5G फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन को 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लाया जा रहा है।🚀 Seamless connections, zero lag!
Enjoy uninterrupted streaming with the power of 5G of #realmeC67 5G.
Know more: https://t.co/Ogjs37Eda5 #5GChargingChampion pic.twitter.com/VK0CTJQkU6
— realme (@realmeIndia) December 12, 2023
इसके अलावा नया फोन 33W SUPERVOOC चार्ज के साथ लाया जा रहा है। कंपनी ने जानकारी दी है कि फोन को 5G 6nm चिपसेट के साथ लाया जाएगा।