Lava Blaze 2 5G: 5000mAh बैटरी और 50MP AI कैमरा वाले फोन की शुरू हुई पहली सेल, चेक करें कीमत
Lava Blaze 2 5G First Sale Today लावा ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक बजट फोन Lava Blaze 2 5G लॉन्च किया है। आज फोन Lava Blaze 2 5G की पहली सेल के लिए पेश हो चुका है। अगर आप भी कम कीमत पर एक नया फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो लावा के इस न्यूली लॉन्च्ड फोन को चेक कर सकते हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 09 Nov 2023 04:44 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लावा ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक बजट फोन Lava Blaze 2 5G लॉन्च किया है।
आज फोन Lava Blaze 2 5G की पहली सेल के लिए पेश हो चुका है। अगर आप भी कम कीमत पर एक नया फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो लावा के इस न्यूली लॉन्च्ड फोन की सेल डिटेल पर एक नजर डाल सकते हैं-
Lava Blaze 2 5G के स्पेसिफिकेशन
The true #LordOf5G smartphones is finally here! 🔥 #Blaze25G Sale is Live on Amazon, Lava E-store & your nearest retail outlets!
Starting ₹9,999!
Shop now: https://t.co/lxaDb3dIha
*T&C Apply#LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/L4qFfVoRz7
— Lava Mobiles (@LavaMobile) November 9, 2023
- प्रोसेसर- Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट के साथ लाया गया है।
- डिस्प्ले- लावा का यह न्यूली लॉन्च्ड फोन 6.56 इंच HD+IPS पंच होल और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है।
- रैम और स्टोरेज- Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट 4GB रैम /64GB स्टोरेज और 6GB रैम /128GB स्टोरेज के साथ पेश किया है।
- बैटरी- Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को कंपनी 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ पेश करती है।
- कैमरा-Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को 50MP AI रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
- कलर- Lava का न्यूली लॉन्च्ड फोन Blaze 2 5G को तीन कलर ऑप्शन Glass Black, Glass Blue और Glass Lavender में लाया गया है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम- Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन Android 13 OS के साथ आता है।
Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन की कीमत
लावा ने 4GB रैम /64GB स्टोरेज बेस वेरिएंट को 9,999 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं, 6GB रैम /128GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।