5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Xiaomi के सबसे सस्ते 5G फोन की सेल शुरू, मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
Redmi 12 5G की भारत सेल शुरू हो गई है। Xiaomi के सबसे सस्ते 5G फोन को Amazon और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com से खरीदा जा सकता है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। रेडमी का यह फोन 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है।
By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Fri, 04 Aug 2023 10:07 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन Redmi 12 5G की आज से भारत में सेल शुरू हो गई है। शाओमी का यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकता है। रेडमी ब्रांड का यह लेटेस्ट 5G फोन Qualcomm के Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। Redmi 12 5G स्मार्टफोन की कीमत, लॉन्च ऑफर्स, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Redmi 12 5G : कीमत और ऑफर
Redmi 12 5G स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 11,999 रुपये की कीमत में आता है। इसके साथ ही फोन का दूसरा वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 13,499 रुपये और तीसरा वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 15,499 रुपये में आता है।
Redmi 12 5G की सेल आज से अमेजन पर लाइव हो गई है। इसके साथ ही फोन Xiaomi के ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। Xiaomi फोन 128GB वेरिएंट में ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही 256GB वेरिएंट पर 1000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिल रहा है।
Redmi 12 5G: स्पेसिफिकेशन और फीचर
डिस्प्ले : रेडमी के इस फोन में 6.79-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिज्योलूशन Full HD+ (2460 x 1080 Pixel), रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz, पीक ब्राइटनेस 550nits है, जो Corning Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है।प्रोसेसर : रेडमी का यह फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ आता है, जिसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 613 GPU दिया गया है।मेमोरी और स्टोरेज : इस फोन को 128GB / 256GB UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। रैम की बात करें तो यह फोन 4GB / 6GB / 8GB LPDDR4X रैम ऑप्शन में बिक्री के लिए आता है।ऑपरेटिंग सिस्टम : Redmi 12 5G स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित शाओमी के कस्टम यूजर इंटरफेस MIUI 14 पर काम करता है।
कैमरा : रेडमी के इस फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के रियर पैनल में LED फ्लैश भी दिया गया है। इसके साथ ही फ्रंट कैमरा की बात करें तो 5MP का कैमरा मिलता है।
बैटरी और चार्जिंग : रेडमी के इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। यह फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन के साथ 22.5W का चार्जर भी मिलता है।