Move to Jagran APP

5000mAh बैटरी और 64MP कैमरा वाला Realme का फोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत और खूबियां

Realme C55 Sale Discount Offer Realme C55 स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। फोन के हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G88 चिपसेट के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। Realme C55 फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 13 पर रन करता है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 30 Jul 2023 09:08 PM (IST)
Hero Image
5000mAh Battery and 64MP camera Realme phone gets price cut check exchnage offer
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme C55 स्मार्टफोन भारत में कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुआ है। इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। Realme के इस फोन को कंपनी ने 64MP कैमरा, 8GB तक रैम, 5000mAh की बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको Realme के इस फोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Realme C55 की कीमत

Realme C5 स्मार्टफोन स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। आप बेस मॉडल को 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं 6जीबी + 64जीबी मॉडल 11,999 रुपये तो 8जीबी + 128जीबी मॉडल 13,999 रुपये में खरीदा सकते हैं।

Realme C5 ऑफर्स

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Realme C5 स्मार्टफोन पर Flipkart Axis Bank कार्ड से खरीददारी करने पर 5% कैशबैक दिया जा रहा है। इसके साथ ही Realme के फोन पर एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है। बॉयर्स पुराने फोन को एक्सचेंज कर एडिशनल डिस्काउंट का भी बेनिफिट ले सकते हैं।

यह आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो आप उसे एक्सचेंज करके 10450 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यानी एक्सचेंज ऑफर लगाकर आप इस फोन को मात्र 549 रुपये में खरीद सकते हैं।

Realme C55 की खूबियां

Realme C55 को 6.72 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है। फोन को MediaTek Helio G88 चिपसेट के साथ लाया गया है। कंपनी ने स्मार्टफोन को तीन रैम ऑप्शन के साथ पेश किया है।

Realme C55 का बेस वेरिएंट 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। रियलमी ने नए फोन के बैक पैनल को सनशॉवर फिनिश दिया है और यह प्लास्टिक बॉडी है।

Realme C55 का कैमरा

कंपनी ने Realme C55 को 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया है। सेल्फी क्लिक करने और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, यह 33W चार्जिंग स्पीड फीचर के साथ आती है।