Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

8GB तक रैम और 5000mAh बैटरी वाले फोन की आज लाइव होगी पहली सेल, 10 हजार रुपये से कम शुरुआती दाम

रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में एक 8GB तक रैम वाला बजट फोन लॉन्च किया है। अगर आप भी 10 हजार रुपये से कम में एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की होगी। रियलमी के न्यूली लॉन्च फोन Realme C63 5G की आज पहली सेल लाइव हो रही है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 20 Aug 2024 08:41 AM (IST)
Hero Image
Realme C63 5G फोन की आज लाइव होगी पहली सेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक 120hz आई कम्फर्ट डिस्प्ले वाला फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए Realme C63 5G फोन पेश किया है। इस फोन की आज पहली सेल लाइव हो रही है। बता दें, इस फोन को आझ पहली सेल में 10 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे। अगर आप भी एक बजट फोन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो रियलमी के इस न्यूली लॉन्च फोन के स्पेक्स, कीमत और सेल डिटेल्स पर एक नजर डाल सकते हैं-

Realme C63 5G के स्पेक्स

ओक्टाकोर प्रोसेसर

रियलमी फोन को कंपनी Octa Core MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर और Arm Mali-G57 MC2 जीपीयू के साथ लाया गया है।

8GB तक रैम

रियलमी फोन को कंपनी 4GB / 6GB / 8GB LPDDR4x RAM के साथ लाई है। इस फोन को 128GB (UFS 2.2) स्टोरेज के साथ लाया गया है।

डायनैमिक रिफ्रेश रेट डिस्प्ले

रियलमी फोन 6.67 इंच, 1604 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, HD+ स्क्रीन, 240Hz टच सैम्पलिंग रेट और 625 nits निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

32MP रियर कैमरा

यह 5G फोन Galaxycore GC32E1 सेंसर के साथ 32MP रियर कैमरा और LED Flash के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन 8MP फ्रंट कैमरा से लैस है।

5000mAh बैटरी

Realme C63 5G फोन को कंपनी 5000mAh बैटरी और 10W क्विक चार्ज के साथ लाती है।

ये भी पढ़ेंः क्यों खरीदें Realme C63 5G, कौन-सी खूबियां भा सकती हैं दिल

Realme C63 5G की कीमत

  • 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है।
  • 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।
  • 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।

सेल में 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये होगी। कंपनी सभी वेरिएंट पर इस छूट को उपलब्ध करवा रही है। बता दें, रियलमी फोन की खरीदारी आज दोपहर 12 बजे के बाद फ्लिपकार्ट से की जा सकेगी।