Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मोटोरोला के सस्ते 5G Smartphone को लेकर नहीं थम रहा यूजर्स का क्रेज, धड़ाधड़ हो रही बिक्री; आज दोबारा सेल

एक सस्ता 5G स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो मोटोरोला के न्यूली लॉन्च फोन Moto G45 5G को चेक किया जा सकता है। इस फोन को भारत में 21 अगस्त को लॉन्च हुआ है। इस फोन को लेकर ग्राहकों में खासा क्रेज बना हुआ है। फोन की बिक्री तेजी से हो रही है। यूजर्स के लिए इस फोन की सेल आज दोबारा लाइव हो रही है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 04 Sep 2024 08:09 AM (IST)
Hero Image
धड़ाधड़ बिका मोटोरोला का 5000mAh बैटरी वाला ये सस्ता 5G फोन, आज दोबारा लाइव होगी सेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला अपने भारतीय ग्राहकों के लिए बजट सेगमेंट में कई फोन के ऑप्शन देता है। 10 हजार रुपये से कम कीमत पर मोटोरोला का Moto G45 5G को लेकर ग्राहकों का क्रेज थम नहीं रहा। हाल ही में लॉन्च हुए इस सस्ते 5G की बिक्री तेजी से हो रही है। यही वजह है कि कंपनी ग्राहकों के लिए आज दोबारा इस फोन की सेल लाइव कर रही है। अगर आप भी बजट सेगमेंट में एक बढ़िया फोन खोज रहे हैं तो Moto G45 5G को चेक किया जा सकता है। फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर लाइव होने जा रही है।

Moto G45 5G के पावरफुल स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- मोटोरोला फोन को Qualcomm SD 6s Gen 3 6nm (2x2.30 GHz Cortex-A78 और 6x2.0 GHz Cortex-A55) के साथ लाया जाता है।

डिस्प्ले- फोन 6.5 इंच IPS LCD HD+ (1600 x 720) पिक्सल रेजोल्यूशन, LCD, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट डिस्प्ले के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- मोटोरोला फोन 4GB/8GB रैम के साथ आता है। फोन 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 8GB वर्चुअल रैम की भी सुविधा मौजूद है।

बैटरी- Moto G45 5G फोन को कंपनी 5000mAh बैटरी और 18W, QC, PD चार्जिंग फीचर के साथ आता है।

कैमरा-मोटोरोला के इस फोन को कंपनी 50MP रियर मेन कैमरा और 8MP सेकेंडरी कैमरा के साथ लाया गया है। फोन 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

ये भी पढ़ेंः Motorola g45 5G की वो पांच खूबियां जो आपको आ सकती हैं पसंद, दाम भी रहेगा 10 हजार रुपये से कम

Moto G45 5G फोन की सेल

मोटोरोला के इस फोन को आज सेल में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। हालांकि, यह कीमत बैंक ऑफर के साथ होगी। कंपनी Axis Bank Credit Card Transactions और IDFC First Bank Credit Card Transactions पर 1000 रुपये की छूट दे रही है।

  • 4GB+128GB वेरिएंट को 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
  • 8GB+128GB वेरिएंट को 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।