Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

50 मेगापिक्सल कैमरा और 5500mAh बैटरी वाले वनप्लस फोन पर मिल रहा 3000 रुपये का डिस्काउंट

OnePlus Nord CE 4 Lite का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान 16999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। फोन पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट के साथ 1000 रुपये का स्पेशल कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। वनप्लस के इस फोन को जून में 19999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Tue, 24 Sep 2024 05:30 PM (IST)
Hero Image
वनप्लस के फोन पर मिल रहा 3 हजार रुपये का डिस्काउंट

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus ने भारत में कुछ महीने पहले अफोर्डेबल फोन Nord CE 4 Lite को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस फोन को 19,999 रुपये की कीमत में पेश किया था। इस फोन को क्वालकॉम के Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा गया है। वनप्लस का यह फोन 20 हजार रुपये की कीमत काफी पॉपुल फोन है, जो 5,500 mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। अमेजन की अपकमिंग Great Indian Fesitval सेल के दौरान Nord CE 4 Lite पर 3,000 रुपये के डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है।

OnePlus Nord CE 4 Lite प्राइस कट

OnePlus Nord CE 4 Lite का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन से 19,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। हालांकि, Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान 16,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। फोन पर 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट के साथ 1000 रुपये का स्पेशल कूपन डिस्काउंट मिल रहा है।

OnePlus Nord CE 4 Lite स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेज्योलूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल और ब्राइटनेस 2100 Nits और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।

वनप्लस का यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट के साथ आता है, जिसमें ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno 619 GPU दिया गया है। वनप्लस के इस फोन को 8GB की LPDDR4X RAM, और 256GB तक की UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वनप्लस का यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित OxygenOS 14 पर रन करता है।

यह भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days 2024: बेहद सस्ते मिलेंगे Samsung Galaxy S23, S23 FE, S24 Plus और S24 Ultra, सामने आई डील

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony LYT-600 का है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है। प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) के साथ आता है। वनप्लस के इस फोन का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival 2024 सेल के दौरान 53000 रुपये में मिलेगा Apple MacBook M1, ऑफर डिटेल्स