50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला Samsung का फोन हुआ सस्ता, 9 हजार से कम में बिक रहा डिवाइस
सैमसंग के स्मार्टफोन को भारतीय ग्राहकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। अपने हर ग्राहक की जरूरत को देखते हुए कंपनी लगभग हर प्राइस सेगमेंट में स्मार्टफोन पेश करती है। इसी कड़ी में अगर आप का बजट 10 हजार रुपये से भी कम है तो आपको निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आप सैमसंग के ऑप्शन पर जा सकते हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 30 Nov 2023 06:22 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग के स्मार्टफोन को भारतीय ग्राहकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। अपने हर ग्राहक की जरूरत को देखते हुए कंपनी लगभग हर प्राइस सेगमेंट में स्मार्टफोन पेश करती है।
इसी कड़ी में अगर आप का बजट 10 हजार रुपये से भी कम है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आप सैमसंग के ऑप्शन पर जा सकते हैं। ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो सैमसंग के एक शानदार स्मार्टफोन को कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
सैमसंग का कौन-सा फोन मिल रहा है सस्ता
दरअसल, हम यहां Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं। Samsung Galaxy M13 के बेस वेरिएंट (4GB रैम और 64GB स्टोरेज) को आप 9 हजार रुपये से कम में खरीद सकते है।Samsung Galaxy M13 का बेस वेरिएंट 8199 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। इतना ही नहीं, Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ भी बचत करने का मौका है
ये भी पढ़ेंः Xiaomi ने Redmi K70 Series में लॉन्च किए तीन नए Smartphone, चेक करें कीमत और फीचर्स
Galaxy M13 पर बैंक और एक्सचेंज डील
- Samsung Galaxy M13 की खरीदारी Canara Bank Master Card Debit Card करते हैं तो 5% इन्स्टेंट डिस्काउंट मिलता है।
- Samsung Galaxy M13 की खरीदारी OneCard Credit Card करते हैं तो 500 रुपये डिस्काउंट पा सकते हैं।
- Samsung Galaxy M13 की खरीदारी Samsung Axis Infinite Credit Card करते हैं तो 10% इन्स्टेंट डिस्काउंट मिलता है।
- Samsung Galaxy M13 की खरीदारी Samsung Axis Signature Credit Card करते हैं तो 10% कैशबैक 2500 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
- एक्सचेंड डील में फोन की खरीदारी करते हैं तो अधिकतम 7700 रुपये तक की बचत की जा सकती है।