Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M15 5G की प्री-बुकिंग शुरू, जानिए क्या मिल रहे ऑफर्स

Samsung Galaxy M15 5G स्मार्टफोन की प्री बुकिंग शुरू हो गई है। सैमसंग का यह फोन भारत में 8 अप्रैल को लॉन्च होगा। यह फोन 4GB+128GB और 6GB+128GB दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। प्री-बुकिंग के लिए 999 रुपये का पेमेंट करना होगा। प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को चार्जर पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन में MediaTek का प्रोसेसर मिलेगा।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Fri, 05 Apr 2024 05:04 PM (IST)
Hero Image
Galaxy M15 5G स्मार्टफोन भारत में 8 अप्रैल को लॉन्च होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy M15 5G स्मार्टफोन 8 अप्रैल को लॉन्च होगा। यह फोन कंपनी के पॉपुलर मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy M55 5G के साथ पेश किया जाएगा। अपकमिंग Galaxy M15 5G स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।

सैमसंग प्री-बुक करने वाले ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर पेश कर रहा है। सैमसंग के दोनों स्मार्टफोन अलग-अलग मार्केट में पेश हो चुके हैं। ऐसे में दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन्स मार्केट में पहले ही आ चुके हैं।

Samsung Galaxy M15 5G प्री-बुकिंग डिटेल्स

Samsung Galaxy M15 5G स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग Amazon India पर शुरू हो चुकी है। यह फोन दो वेरिएंट 4GB+128GB और 6GB+128GB में आएगा। फोन की बुकिंग के लिए 999 रुपये का पेमेंट करना होगा। प्री-बुकिंग ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को 8 अप्रैल को रात 12 बजे तक पूरा भुगतान करना होगा।

प्री-बुक करने पर ग्राहक को 1699 रुपये वाला Samsung 25W चार्जर सिर्फ 299 रुपये में मिलेगा। इसके साथ वे HDFC क्रेडिट कार्ड पर तीन महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का बेनिफिट भी ले सकते हैं।

Samsung Galaxy M15 5G कीमत (संभावित)

Samsung Galaxy M15 5G स्मार्टफोन के 4GB रैम वेरिएंट की संभावित कीमत 13,499 रुपये हो सकती है। वहीं 6GB रैम की कीमत 14,999 रुपये हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Vivo V30 Lite 4G ग्लोबली हुआ लॉन्च, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है 5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज

Samsung Galaxy M15 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • सैमसंग Galaxy M15 5G स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुका है। अमेजन पर भी फोन की स्पेसिफिकेशन्स लिस्ट हो चुकी हैं।
  • इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5-इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलेगा। ग्राफिक्स के लिए फोन में Mali-G57 MC2 दिया गया है।
  • कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP प्राइमरी लेंस दिया गया है, जिसके साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 6,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
  • Galaxy M55 5G स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित One UI पर रन करता है। सैमसंग इस फोन के लिए 5 साल तक अपडेट मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Smartphone की तरफ रूख कर रहे हैं फीचर फोन यूजर्स, रिपोर्ट में मिली जानकारी