Move to Jagran APP

50MP कैमरा और 8GB रैम वाला मोटोरोला का महंगा Smartphone हो गया सस्ता, 30 हजार से कम हुआ 50,000 वाले फोन का दाम

Smartphone Deal मोटोरोला के स्मार्टफोन भारतीय ग्राहक खूब पसंद करते हैं। मोटोरोला भी अपने सभी यूजर्स का ध्यान रखते हुए हर प्राइस सेगमेंट में स्मार्टफोन पेश करता है। आप एक बढ़िया स्मार्टफोन पर पैसा खर्च करना चाहते हैं तो मोटोरोला एक विकल्प हो सकता है। Motorola Edge 30 Fusion को 30 हजार से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 13 Nov 2023 07:00 AM (IST)
Hero Image
50MP कैमरा और 8GB रैम वाला मोटोरोला का ये फोन मिल रहा सस्ता
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला के स्मार्टफोन भारतीय ग्राहक खूब पसंद करते हैं। मोटोरोला भी अपने सभी यूजर्स का ध्यान रखते हुए हर प्राइस सेगमेंट में स्मार्टफोन पेश करता है।

आप एक बढ़िया स्मार्टफोन पर पैसा खर्च करना चाहते हैं तो मोटोरोला एक विकल्प हो सकता है। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।

मोटोरोला का कौन-सा फोन मिल रहा सस्ता

दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर कल से दिवाली सेल शुरू हो चुकी है। इस सेल में Motorola Edge 30 Fusion को 30 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। मालूम हो कि Motorola Edge 30 Fusion का एमआरपी 49,999 रुपये है।

Motorola Edge 30 Fusion पर डिस्काउंट डील

  • SBI Credit Card से इस फोन की खरीदारी करते हैं तो 1000 रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है।
  • SBI Credit Card के साथ फोन को ईएमआई पर खरीदते हैं तो 1500 रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है।
  • Motorola Edge 30 Fusion को एक्सचेंज ऑफर में खरीदते हैं तो 33 हजार रुपये तक का मैक्सिमम डिस्काउंट पाया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Google और Apple CEO ने भेजीं दिवाली की शुभकामनाएं, X हैंडल से कही ये बात

Motorola Edge 30 Fusion के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 888 + प्रोसेसर

डिस्प्ले- 6.55 इंच फुल एचडी प्लस

रैम और स्टोरेज- 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज

कैमरा- 50MP + 13MP + 2MP बैक और 32MP फ्रंट कैमरा

बैटरी- 4400 mAh Lithium Battery

Disclaimer: Motorola Edge 30 Fusion पर डिस्काउंट डील को खबर बनाए जाने के दौरान देखा गया है। हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर फोन की कीमत में बदलाव होता रहता है। ऐसे में ग्राहक अपनी जिम्मेदारी पर ही खरीदारी करें।