Move to Jagran APP

vivo T3 Ultra: 50MP कैमरा वाले स्लिम वीवो फोन की आज लाइव होगी पहली सेल, चेक करें दाम

vivo T3 Ultra 5G फोन की आज पहली सेल लाइव होने जा रही है। फोन को कंपनी 50MP Sony IMX921 OIS रियर कैमरा के साथ लाती है। इसके अलावा इस फोन को 5500mAh की लिथियम-आयन बैटरी के साथ लाया जाता है। अगर आप भी एक स्टाइलिश स्लिम फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो वीवो के न्यूली लॉन्च फोन को चेक किया जा सकता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 19 Sep 2024 08:43 AM (IST)
Hero Image
vivo T3 Ultra की आज शाम को लाइव होगी पहली सेल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी टी सीरीज में एक नया फोन vivo T3 Ultra लॉन्च किया था। इस फोन की आज पहली सेल लाइव होने जा रही है। फोन को कंपनी 50MP Sony IMX921 OIS रियर कैमरा के साथ लाती है। इसके अलावा, इस फोन को 5500mAh की लिथियम-आयन बैटरी के साथ लाया जाता है। अगर आप भी एक स्टाइलिश स्लिम फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो वीवो के न्यूली लॉन्च फोन को चेक किया जा सकता है। आज इस फोन को डिस्काउंट में खरीदने का मौका मिल रहा है।

आइए जल्दी से फोन के स्पेक्स, सेल डिटेल्स और कीमत पर एक नजर डाल लेते हैं-

vivo T3 Ultra के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- वीवो फोन Vivo T3 Ultra 5G को MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर के साथ लाया जाता है।

डिस्प्ले- वीवो फोन 6.78 इंच एमोलेड, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 4500nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- वीवो फोन को तीन वेरिएंट 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB में लाया गया है।

बैटरी- वीवो का नया फोन 5500mAh बैटरी के साथ लाया गया है। फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

कैमरा- फोन में 50MP Sony IMX921 OIS मेन कैमरा+8MP अल्ट्रावाइड और 50MP ग्रुप सेल्फी कैमरा मिलता है।

Vivo T3 Ultra 5G स्मार्टफोन की पहली सेल

Vivo T3 Ultra 5G की पहली सेल आज शाम 7 बजे लाइव होगी। इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से चेक किया जा सकेगा। फोन को सेल में HDFC और SBI Card के साथ 3000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं-

  • 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये पड़ेगी।
  • 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 30,999रुपये पड़ेगी।
  • 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये पड़ेगी।
ये भी पढ़ेंः Vivo V40e का लॉन्च जल्द: कर्व्ड डिस्प्ले के साथ होगी एंट्री, 5500 mAh बैटरी का सपोर्ट