Move to Jagran APP

Infinix SMART 8: 7 हजार रुपये से कम में मिलेगा 8GB तक रैम वाला फोन, आज होने जा रही है पहली सेल

इनफिनिक्स के न्यूली लॉन्च्ड फोन Infinix SMART 8 की आज पहली सेल होने जा रही है। फोन की पहली सेल 12 बजे लाइव हो रही है। ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो इस फोन की खरीदारी कर सकते हैं। इनफिनिक्स का यह न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी 50MP कैमरा और 8GB तक रैम जैसी खूबियों के साथ आता है। फोन में 64GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 15 Jan 2024 07:30 AM (IST)
Hero Image
50Mp कैमरा वाला फोन कम दाम में मिलेगा आज, लाइव होने जा रही पहली सेल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली।  बजट कम है लेकिन एक नए स्मार्टफोन को खरीदने की जरूरत महसूस हो रही है तो ये खबर आपका दिन बनाने वाली है। 7 हजार रुपये से कम में 8GB तक रैम वाला स्मार्टफोन खरीदने का मौका मिल रहा है।

कौन-सा फोन मिल रहा 7 हजार से कम में

जी हां, हम यहां Infinix SMART 8 की बात कर रहे हैं। इनफिनिक्स के न्यूली लॉन्च्ड फोन Infinix SMART 8 की आज पहली सेल होने जा रही है। फोन की पहली सेल 12 बजे लाइव हो रही है।

बता दें, इनफिनिक्स ने इस फोन को 7,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। Infinix SMART 8 की पहली सेल में डिवाइस को स्पेशल ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। फोन की खरीदारी ऑफर्स के साथ 6749 रुपये में कर सकते हैं।

Infinix SMART 8 पर बैंक ऑफर

  • ICICI Bank Credit Card से खरीदारी करने पर फोन पर 750 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।
  • ICICI Bank Debit Card से खरीदारी करने पर फोन पर 500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।
  • Bank of Baroda Credit Card से खरीदारी करने पर फोन पर 750 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।
  • Flipkart Axis Bank Card से खरीदारी करने पर फोन पर 5 प्रतिशत कैशबैक का फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः CES 2024: बिना केबल के हवा में चार्ज होगा Smartphone, Infinix की तीनों नई टेक्नोलॉजी हैं कमाल

Infinix SMART 8 के फीचर्स

प्रोसेसर- Infinix SMART 8 फोन Helio G36 प्रोसेसर के साथ लाया गया है। जिसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। 

डिस्प्ले- Infinix SMART 8 फोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाई गई है।

रैम और स्टोरेज- Infinix SMART 8 फोन 4GB+4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।

बैटरी- Infinix SMART 8 फोन 5,000mAh बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ लाया गया है।

कैमरा- Infinix SMART 8 फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन 8MP सेंसर के साथ आता है।

कहां से करें खरीदारी

Infinix SMART 8 फोन की खरीदारी आज दोपहर 12 बजे के बाद से की जा सकती है। ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। फोन को चार कलर ऑप्शन Rainbow Blue, Galaxy White, Shiny Gold और Timber Black में खरीद सकते हैं।