Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Vivo V30 Series: 50MP ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी फोन हुए लॉन्च, चेक करें स्पेसिफिकेशन

वीवो की अपकमिंग सीरीज का भारतीय यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह सीरीज भारत में 7 मार्च को लॉन्च होने जा रही है। हालांकि भारत से पहले यह फोन इंडोनेशिया में लॉन्च हो गए हैं। Vivo V30 को तीन कलर ऑप्शन में लाया गया है। वहीं Vivo V30 Pro को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन में पेश किया है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 28 Feb 2024 04:48 PM (IST)
Hero Image
50MP ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी फोन हुए लॉन्च, ऐसी हैं खूबियां

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो की अपकमिंग सीरीज Vivo V30 Series का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी कड़ी में वीवो यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी हुआ है।

कंपनी ने इंडोनेशिया में Vivo V30 Series लॉन्च कर दी है। Vivo V30 को तीन कलर ऑप्शन तो Vivo V30 Pro को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है। आइए जल्दी से दोनों फोन की खूबियों पर एक नजर डाल लें-

Vivo V30 Series के स्पेसिफिकेशन

Vivo V30

कलर- वीवो के इस फोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन Puspa White, Equatorial Green और Volcanic Black में लेकर आई है।

प्रोसेसर- वीवो का यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लाया गया है।

डिस्प्ले- वीवो फोन 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले, 2800×1260 पिक्सल रेजोल्यूशन, 60 Hz, 120 Hz रिफ्रेश रेट औऱ 2800 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

रोम और रैम- वीवो फोन को 8GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट में लाया गया है। फोन LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ लाया गया है।

बैटरी- वीवो का यह फोन 5000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।

कैमरा- ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन 50MP Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP 2x टेलीफोटो शूटर और 50MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

ये भी पढ़ेंः Upcoming Smartphone March 2024: Vivo V30 series से लेकर Nothing Phone 2a तक; मार्च में लॉन्च होंगे ये तगड़े Smartphone

Vivo V30 Pro

कलर-वीवो के इस फोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन Equatorial Green और Volcanic Black में लेकर आई है।

प्रोसेसर- वीवो का यह फोन MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ लाया गया है।

डिस्प्ले- वीवो फोन 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले, 2800×1260 पिक्सल रेजोल्यूशन, 60 Hz, 120 Hz रिफ्रेश रेट औऱ 2800 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

रोम और रैम- वीवो फोन को 12GB + 512GB वेरिएंट में लाया गया है। फोन LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ लाया गया है।

बैटरी- वीवो का यह फोन 5000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।

कैमरा-ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन 50MP Main Camera + 50MP Super Wide-Angle + 50MP Portrait Camera के साथ आता है। डिवाइस सेल्फी के लिए 50MP AF Group Photo कैमरा के साथ आता है। डिवाइस ऑरा लाइट के साथ आता है।