Move to Jagran APP

1TB तक स्टोरेज वाले OnePlus 12 की पहली सेल हुई लाइव, चेक करें कीमत और खूबियां

वनप्लस ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए OnePlus 12 को लॉन्च किया है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में 5 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया गया है। लॉन्चिंग के बाद फोन की पहली सेल लाइव हो चुकी है। OnePlus 12 स्मार्टफोन को पहली सेल लाइव होने के साथ ही खरीदारी के लिए पेश हो चुका है। OnePlus ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन को चेक किया जा सकता है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 11 Dec 2023 12:30 PM (IST)
Hero Image
1TB तक स्टोरेज वाले OnePlus 12 की पहली सेल हुई लाइव
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए OnePlus 12 को लॉन्च किया है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में 5 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया गया है। लॉन्चिंग के बाद फोन की पहली सेल लाइव हो चुकी है। ग्राहक फोन की खरीदारी ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं।

OnePlus 12 की खूबियां

  •  प्रोसेसर- OnePlus 12 स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लाया गया है।
  • रैम और स्टोरेज- OnePlus 12 स्मार्टफोन चार वेरिएंट 12 GB RAM + 256 GB storage, 16 GB RAM + 512 GB storage, 16 GB RAM + 1 TB storage और 24 GB RAM + 1 TB storage में लाया गया है।
  • डिस्प्ले- OnePlus 12 फोन 6.82 इंच BOE X1 OLED screen, 2K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
  • एंड्रॉइड सिस्टम- OnePlus 12 फोन Android 14 बेस्ड ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
  • कैमरा- OnePlus 12 फोन 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 64MP 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन 32MP कैमरा के साथ आता है।
  • बैटरी- OnePlus 12 फोन 5,400mAh बैटरी, 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है।
ये भी पढ़ेंः iQOO 12 5G: भारत के पहले Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट वाले फोन की कल होगी एंट्री, कैमरा से लेकर बैटरी तक सब कुछ होगा खास

OnePlus 12 स्मार्टफोन की कीमत

OnePlus 12 स्मार्टफोन की कीमत 4,299 Yuan (लगभग 50040 रुपये) से शुरू होती है। 16 GB RAM + 512 GB storage वेरिएंट की कीमत 4799 Yuan (लगभग 55860 रुपये) , 16 GB RAM + 1 TB storage वेरिएंट की कीमत 5299 Yuan (लगभग 61680 रुपये) और 24 GB RAM + 1 TB storage की कीमत 5799 Yuan (लगभग 67500 रुपये) पड़ती है।

बता दें, OnePlus 12 चीन के बाद ग्लोबल मार्केट में अगले साल 23 जनवरी को लॉन्च होने जा रहा है। OnePlus 12 स्मार्टफोन को भारतीय वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है।