5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ आ रहा नया वीवो फोन, लॉन्च से पहले ही सामने आए स्पेक्स
वीवो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए कल यानी 27 अगस्त को अपनी T Series में एक नया फोन vivo T3 Pro 5G ला रहा है। इस फोन के की स्पेक्स को लेकर कंपनी पहले ही जानकारी दे चुकी है। वीवो फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर जारी हुआ है। कंपनी लॉन्च से पहले ही एक-एक कर सारे स्पेक्स को लेकर डिटेल्स दे रही है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो भारतीय ग्राहकों के लिए कल यानी 27 अगस्त को अपनी T Series में एक नया फोन vivo T3 Pro 5G ला रहा है। इस फोन के की स्पेक्स को लेकर कंपनी पहले ही जानकारी दे चुकी है। वीवो फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर जारी हुआ है। कंपनी लॉन्च से पहले ही एक-एक कर सारे स्पेक्स को लेकर डिटेल्स दे रही है।
फोन के चिपसेट से लेकर कैमरा और डिजाइन स्पेक्स की डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। लेटेस्ट अपडेट के साथ कंपनी ने फोन के बैटरी स्पेक्स को लेकर भी जानकारी दे दी है। आइए जल्दी से वीवो के अपकमिंग फोन के की स्पेक्स पर एक नजर डाल लें-
vivo T3 Pro 5G के पावरफुल स्पेक्स
प्रोसेसर- वीवो फोन को कंपनी Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।डिस्प्ले- नया वीवो फोन 120hz रिफ्रेश रेट कर्व्ड स्क्रीन के साथ लाया जा रहा है। फोन को 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। फोन को 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है।
डिजाइन- वीवो फोन सेगमेंट का सबसे पहला कर्व्ड फोन होगा। फोन 0.749cm की अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ लाया जा रहा है।कैमरा- वीवो फोन को कंपनी 50MP Sony IMX882 OIS कैमरा 8MP वाइड एंगल कैमरा के साथ लाया जा रहा है।बैटरी- कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि वीवो फोन को 5500mAh की बड़ी बैटरी के साथ लाया जा रहा है।ये भी पढ़ेंः मिड-प्रीमियम सेगमेंट में Vivo V40 Series के दोनों फोन दमदार स्मार्टफोन हैं, ZEISS कैमरा सिस्टम से लैस, और डिजाइन में भी अव्वल
ये भी पढ़ेंः Vivo V40 की पहली सेल लाइव: बैंक ऑफर्स में खरीदें ZEISS कैमरे वाला प्रीमियम फोन, 5500 mAh की है बैटरीवीवो फोन कल दोपहर लॉन्च होने के बाद फ्लिपकार्ट से चेक किया जा सकेगा। फोन लॉन्च होने के बाद ही डिवाइस की कीमत को लेकर डिटेल्स क्लियर होंगी।